ETV Bharat / state

किशोरी को बेचने और गैंगरेप में आठ के खिलाफ रिपोर्ट

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 6:05 PM IST

कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र में किशोरी को बेचने और सामूहिक दुष्कर्म (gang raping teenager in Kannauj) करने के मामले में 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Etv Bharat
सदर कोतवाली कन्नौज

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म (gang rape in kannauj) करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने एक महिला और उसकी बेटी समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है कि मां-बेटी ने उसकी पुत्री को दिल्ली में ले जाकर बेच दिया. पुत्री को खरीदने वालों ने बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (gang raping teenager in Kannauj) किया. किशोरी गर्भवती हो गई है. पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र में महिला ने गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया कि बरेली जनपद सिरोरी थाना क्षेत्र के लिलोल बुजरूग डाकघर निवासी नसरीन पत्नी रईस, उसकी पुत्री खुशबू और नसरीन के भाई गुड्डू का उसके घर पर आना जाना था. आरोपी करीब दो साल पहले उसकी पुत्री (16) को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए थे. दिल्ली ले जाकर उसकी पुत्री को लिलोल बुजरूग डाकघर निवासी श्रीपाल सिंह और मोहित ठाकुर को बेच दिया. बेटी को खरीदने के बाद श्रीपाल ठाकुर, तालेवर सिंह, तुल्ली ठाकुर, अन्नू ठाकुर और मोहित ठाकुर ने कई बार दुष्कर्म किया. इस वजह से उसकी पुत्री गर्भवती हो गई.

यह भी पढ़ें: छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दोषी को मिली 10 साल सश्रम कारावास की सजा

पीड़िता की मां ने बताया कि विरोध करने पर आरोपी पुत्री के साथ मारपीट करते थे. पुत्री ने दो बार भागने का भी प्रयास किया लेकिन पकड़ी गई. तीसरी बार किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकली. पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर नसरीन, खुशबू, गुड्डू के अलावा श्रीपाल ठाकुर, तालेवर सिंह, तुल्ली ठाकुर, अन्नू ठाकुर और मोहित ठाकुर के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.