ETV Bharat / state

बैलेट पेपर और बॉक्स लूटने की कोशिश का मामला, 10 नामजद समेत 30 आरोपियों पर FIR दर्ज

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 1:30 PM IST

Thana Saurikh, Kannauj
थाना सौरिख, कन्नौज

कन्नौज में पंचायत चुनाव की वोटिंग के बाद अराजकतत्वों ने सील मतपेटियों को लेकर जा रही सरकारी गाड़ियों को लूटने का प्रयास किया था. अराजक तत्व बैलेट पेपर और बॉक्स को लूटना चाहते थे. लेकिन, पुलिस की सतर्कता से लूट की ये कोशिश नाकाम हो गई. पुलिस ने अब इस मामले में 10 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

कन्नौज: जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के कर्री गांव में पंचायत चुनाव के मतदान के बाद बैलेट पेपर के बॉक्स लेकर जा रहे वाहनों को अराजक तत्वों ने लूटने का प्रयास किया था. लेकिन, पुलिस की सतर्कता के चलते अराजक तत्व घटना को अंजाम नहीं दे सके. इसके बाद पुलिस ने अब बैलेट पेपर और बॉक्स लूटने के प्रयास के मामले में 10 नामजद समेत 30 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

क्या है पूरा मामला

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान बीते सोमवार (19 अप्रैल) को सौरिख थाना क्षेत्र के कर्री गांव में भी वोटिंग हुई थी. मतदान संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टी सरकारी वाहन से बैलेट पेपर के बॉक्स लेकर जा रही थी. इस दौरान गांव के बाहर पहुंचते ही अराजक तत्वों ने बैलेट बॉक्स वाली गाड़ियों को घेर लिया और उसे लूटने की कोशिश की. घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और अराजक तत्वों को खदेड़ कर पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित पहुंचाया. पुलिस की सतर्कता के चलते बैलेट बॉक्स लुटने से बच गए. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था.

थाना प्रभारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

सौरिख थाना प्रभारी पूनम पांडेय ने बैलेट बॉक्स लूटने का प्रयास करने के मामले में कर्री गांव निवासी प्रधान पद प्रत्याशी शिव कुमार शाक्य, आलोक त्रिपाठी, संजय राठौर, विनोद, कैलाश शाक्य, बृजेश, बैरगरा निवासी जयकरण, दीवान व प्रवेश समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद से पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.


बूथ कैप्चरिंग का भी किया था प्रयास

कर्री गांव में मतदान के दौरान संजय राठौर ने अपने करीब 60 समर्थकों के साथ मिलकर प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ संख्या 14 व 15 में बूथ कैप्चरिंग करने का प्रयास किया था. इसके बाद डीएम-एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था. बूथ कैप्चरिंग में सफलता न मिलने पर संजय ने साथियों के साथ मिलकर बैलेट बॉक्स भी लूटने का प्रयास किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.