ETV Bharat / state

कन्नौज में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 13 घायल

author img

By

Published : May 8, 2021, 3:55 PM IST

यूपी के कन्नौज में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस घटना में दोनों पक्षों से 13 लोग घायल हो गए.

मारपीट में घायल लोग
मारपीट में घायल लोग

कन्नौज : इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हरचंदापुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से 13 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. मारपीट करने वाले चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना से मौत होने पर नि:शुल्क अंतिम संस्कार कराने के आदेश जारी

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हरचंदापुर गांव निवासी अजय कुमार की गांव में ही कुछ जमीन है. इस पर भूमाफिया जबरन कब्जा करना चाहते हैं. जब अजय कुमार ने जमीन पर कब्जे का विरोध किया तो गांव के ही दबंग रामदास, विश्वनाथ, विनोद, नरेश, राजेश, संतराम, रामू ने हमला बोल दिया. साथ ही दबंगों ने अजय और उसके घर में मौजूद महिलाओं को जमकर पीटा. इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी जमकर लाठियां चलाईं. इससे गांव में भगदड़ मच गई.

खूनी संघर्ष में यह लोग हुए घायल

दोनों पक्षों में हुए इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष के चंद्रभान, निर्मला देवी, अमर सिंह, भानू प्रताप, सुधा और पूनम घायल हो गई. वहीं दूसरे पक्ष से रामदास, विश्वनाथ, विनोद, नरेश, राजेश, संतराम, रामू गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

मारपीट के दौरान किसी शख्स ने मोबाइल पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने गांव पहुंचकर मारपीट करने वाले 4 लोगों को हिरासत में ले लिया. थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. लोगों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.