ETV Bharat / state

GST team Raided: कन्नौज में जीएसटी टीम ने मारा छापा, बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी आई सामने

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 7:24 PM IST

कन्नौज में टैक्स चोरी के शक में इटावा की जीएसटी टीम ने छापेमारी की. इस दौरान जीएसटी टीम को बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी मिली. छापेमारी की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

कन्नौज में जीएसटी टीम ने मारा छापा

कन्नौजः टैक्स चोरी के शक में एक बार फिर इत्रनगरी में इटावा की जीएसटी टीम ने छापेमारी की है. जीएसटी टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र के अयजपाल मोहल्ले के रहने वाले कंपाउंड कारोबारी अनवर वारसी के घर पर छापेमारी की. जीएसटी ने करीब 5 घंटे तक जांच पड़ताल की. इस दौरान टीम को बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी मिली. टीम ने 1.90 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर जमा कराया और पत्रावलियां अपने साथ ले गई. छापेमारी की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया.

SSC Exam : यूपी पुलिस का सिपाही ऑपरेट कर रहा था सॉल्वर गैंग, एसटीएफ ने किया खुलासा

दरअसल, अनवर वारसी सब्जी का कारोबार करते हैं. इसके अलावा वह कंपाउंड कारोबारी भी है. टैक्स चोरी की सूचना पर गुरुवार को इटावा जीएसटी टीम के ज्वाइंट कमिश्नर एके बनर्जी के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम ने छापा मारा. इटावा जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि कंपाउंड कारोबारी के घर पर जीएसटी टीम करीब एक बजे पहुंची. करीब 5 बजे तक जांच चली. इस दौरान टीम ने कागजातों की जांच पड़ताल की. जांच में टीम को टैक्स चोरी मिली है. जांच पूरी होने के बाद टीम ने 1.90 लाख रुपये जुर्माना के तौर पर जमा कराए गया है. ज्वाइंट कमिश्नर ए.के. बनर्जी ने बताया कि टीम कुछ फर्मों की जांच के लिए आई है. टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. पत्रावलियों की जांच के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Gangster Vikas Dubey की पत्नी का आरोप, सील हुए घर में हुई चोरी, पुलिस ने किया इनकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.