ETV Bharat / state

कन्नौज: हैंडपंप के रिबोर को लेकर 2 पक्षों में मारपीट, 11 घायल

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 9:50 AM IST

कन्नौज में सरकारी हैंडपंप के रिबोर को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना में करीब 11 लोग घायल हो गए, जिसमें गंभीर हालत होने पर पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मारपीट खत्म होने के बाद घर के बाहर खड़े लोग.
मारपीट खत्म होने के बाद घर के बाहर खड़े लोग.

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कुंअरपुर लोधपुर गांव में सरकारी हैंडपंप के रिबोर को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट-पत्थर और भाला, फरसा व कांता चले. खूनी संघर्ष में दोनों से 11 लोग घायल हो गए. पथराव के दौरान इलाके में भगदड़ मच गई. लोगों ने घरों में घुसकर अपनी जान बचाई. पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

कुंअरपुर लोधपुर गांव निवासी निरपत के घर के बाहर सांसद निधि से सरकारी हैंडपंप लगा है. कई साल पुरानी बोरिंग होने की वजह से हैंडपंप ने पानी देना बंद कर दिया है. बता दें कि नल को रिबोर करने के लिए मिस्त्री पहुंचा तो तभी सरनाम और संतोष दूसरी जगह बोरिंग कराने की बात को लेकर आपस में भिड़ गए. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. दोनों ओर से लोग ईंट पत्थर, फरसा, भाला कांता लेकर दौड़ पड़े. इससे गांव में भगदड़ मच गई.

मारपीट में 11 लोग हुए घायल
खूनी संघर्ष में दोनों ओर से 11 लोग घायल हुए हैं, जिसमें सरनाम, पुष्पा, गोविंद, संतोष, धीरज, आनंद, रन्नौ देवी, कीर्ती, अमीन सिंह, राणा उर्फ रानू प्रताप सिंह, भानू प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर सरनाम सिंह, राणा प्रताप, आनंद, नरपत व रन्नो देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

हैंडपंप बना विवाद की वजह
बताया जा रहा है कई माह से हैंडपंप ने पानी देना छोड़ दिया था, जिसके बाद गांव के ही कुछ लोग दूसरी जगह हैंडपंप की बोरिंग करवा कर लगवाना चाहते थे. वहीं मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.