ETV Bharat / state

खाद लेने जा युवक को डंपर ने रौंदा, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने लगाया जाम

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 7:27 PM IST

युवक को डंपर ने रौंदा
युवक को डंपर ने रौंदा

सौरिख थाना क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय के सामने खड़िनी बाजार से खाद लेने जा रहे युवक को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय के सामने खड़िनी बाजार से खाद लेने जा रहे युवक को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस व जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद करीब ढाई घंटे बाद जाम खुल सका. जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


सौरिख थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव निवासी प्रेमचंद्र पाल (45) पुत्र रूपलाल बटाई पर खेत लेकर खेतीबाड़ी करने का काम काम करता था. मंगलवार को वह खेत में खड़ी फसल के लिए खड़िनी बाजार से खाद खरीदने जा रहा था. जैसे ही सौरिख ब्लॉक मुख्यालय के सामने पहुंचा. तभी एरवाकटरा की तरफ से मौरंग लादकर आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने युवक को टक्कर मार दी. जिससे युवक डंपर के नीचे आ गया और पहिया उसके ऊपर चढ़ गया. इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

युवक को डंपर ने रौंदा
युवक को डंपर ने रौंदा

यह भी पढ़े:-सीतापुर में अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार पिता-पुत्रों को रौंदा, एक पुत्र की मौत

घटना के बाद भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने डंपर समेत पकड़ लिया. मामले की सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. आक्रोशित परिजनों ने 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. जाम खुलवाने को लेकर प्रभारी निरीक्षक मदन गोपाल गुप्ता व ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी हुई. माहौल बिगड़ता देख अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज सकरावा, चौकी इंचार्ज चपुन्ना सहित पीएससी को भी मौके पर बुला लिया गया.

घर में मचा कोहराम
घर में मचा कोहराम

इसके बाद भी परिजन व ग्रामीण जाम खोलने को राजी नहीं हुए. जिसके बाद तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत सिंह व सपा प्रत्याशी अनिल पाल ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया. किसान दुर्घटना बीमा दिलाए जाने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए. करीब ढाई घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद पत्नी कुसुम, मां रेशमा, बेटी मोहनी, कल्पना व बेटा अभय और निर्भय का रो रोकर हाल बेहाल है. बताया जा रहा है कि मृतक भूमिहीन होने की वजह से बटाई पर भूमि लेकर खेती करता था. मौत के बाद से परिवार के सामने भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.