ETV Bharat / state

29 बूथों पर होगा मतदान, DM-SP ने तैयारियों का लिया जायजा

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 9:30 PM IST

कन्नौज में आगामी एक दिसम्बर को होने वाले शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव में डीएम ने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान एसपी भी साथ में मौजूद रहे. जिले में 12 केंद्र व 29 मतदेय स्थल बनाए गए हैं.

teacher graduate MLC election in Kannauj
जिले में 12 केंद्र व 29 मतदेय स्थल बनाए गए है.

कन्नौज: जिले में शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव होने हैं. आगामी एक दिसम्बर को मतदान होगा. इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले में 12 केंद्र व 29 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. शनिवार को डीएम-एसपी ने मतदेय स्थलों पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही प्रत्येक मतदान स्थल पर अलग-अलग कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना के निर्देश दिए. साथ ही मतदान के दौरान सैनिटाइजर व मास्क मतदाताओं को उपलब्ध करने के निर्देश दिए.

उत्तर प्रदेश विधान परिषद आगरा शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव में मतदान से पहले डीएम राकेश कुमार मिश्र व एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने सदर के मतदेय स्थलों के अलावा पंचायत तिर्वा, नगर पंचायत तिर्वा के मतदेय स्थलों पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान प्रत्येक मतदेय स्थल पर अलग-अलग कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना व सैनिटाइजर एंव मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित कराने जाने के दिशा-निर्देश दिए. सबसे पहले दोनों अफसर उमर्दा विकास खंड में बने बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे. इसके बाद दोनों अफसर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे. यहां पर बने बूथ का निरीक्षण किया.

शांतिपूर्वक संपंन्न होगा चुनाव
डीएम ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नगर पंचायत तिर्वा में एक बूथ बनाया गया है. उमर्दा विकास खंड परिसर में भी चार बूथ बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर पुलिस की कड़ी व्यवस्था रहेगी. इसके साथ ही अराजकता फैलाने वालों पर भी नजर रखी जाएगी. एसपी ने बताया कि मतदान में गड़बड़ी न होने पाए, इसके लिए आसपास के थानों की पुलिस के अलावा पीएसी बल भी तैनात रहेगा.

जिले में 12 केंद्र व 29 बनाए गए मतदेय स्थल
शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर जिले भर में 12 केंद्र व 29 मतदेय स्थल बनाए गए हैं, जिसमें शिक्षक बूथ आठ हैं. इसमें करीब 1,743 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं स्नातक के 21 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 17,223 मतदाता हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.