ETV Bharat / state

घर में घुसकर लूटपाट के मामले में 32 साल बाद कोर्ट ने सुनाई सात साल की कैद

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 3:16 PM IST

Etv bharat
घर में घुसकर लूटपाट के मामले में 32 साल बाद कोर्ट ने सुनाई सात साल की कैद

कन्नौज कोर्ट ने लूट के एक मामले में 32 साल बाद दोषी को सात साल की सजा सुनाई है.

कन्नौजः घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट करने के मामले में करीब 32 साल बाद एफटीसी ( fast track court) कोर्ट ने आरोपी को सजा सुनाई है. कोर्ट ने आरोपी को सात साल सश्रम कारावास व पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. एफटीसी कोर्ट के द्वितीय न्यायाधीश शिव कुमार तिवारी ने यह फैसला सुनाया है. मामले की पैरवी जिला शासकीय अधिवक्ता संत कुमार दुबे ने की. अभियोजन पक्ष की ओर से चार गवाह पेश किए गए.

जिला शासकीय अधिवक्ता संत कुमार दुबे ने बताया कि 17 जून 1990 को पीड़ित प्रकाश सिंह ने छिबरामऊ कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया था. आरोप लगाया था कि उसके घर में रात में तीन व्यक्ति घुस आए थे. इसमें धर्मवीर, हरिश्चंद्र और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल था. घर में घुसते ही उससे व पत्नी के साथ मारपीट की गई. दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. मारपीट कर एक जोड़ी पायल, सोने की जंजीर व तोड़िया लूट ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना करते हुए आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किए.

मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से चार गवाह प्रस्तुत किए गए. मुकदमे के ट्रायल के दौरान एक आरोपी हरिश्चंद्र की मौत हो गई. करीब 32 साल बाद आरोप सिद्ध होने पर शनिवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज द्वितीय शिव कुमार तिवारी ने आरोपी धर्मवीर गुप्ता निवासी पूर्वी बाईपास को सश्रम सात साल कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. जुर्माना अदा न करने पर छह माह की अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ेंः स्टेशन के बाद अब ट्रेन के स्लीपर कोच में नमाज, यात्रियों की आवाजाही पर रोक, Video Viral

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.