ETV Bharat / state

बाइक सवार सिपाही को कंटेनर ने रौंदा, मौत

author img

By

Published : May 12, 2021, 3:38 AM IST

कन्नौज जिले में सड़क हादसे में सिपाही की मौत हो गई. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कंटेनर ने बाइक सवार सिपाही को रौंद दिया. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

सिपाही रॉकी तोमर.
सिपाही रॉकी तोमर.

कन्नौज: जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में डॉक देकर वापस जा रहे बाइक सवार सिपाही को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कंटेनर ने रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोच्यूर्री में रखवा दिया. मामले की सूचना मिलते ही एसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों की दी. पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई.

ये है मामला
बागपत जनपद के रमाला थाना क्षेत्र के किशनपुर गिराल गांव निवासी रॉकी तोमर (28) पुत्र रमेश चंद्र 2019 बैच का आरक्षी था. रॉकी तोमर जिले के तालग्राम थाना में डॉक रनर के पद पर तैनात था. सिपाही मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन डॉक देने आया था. डॉक का काम खत्म करने के बाद अपनी बाइक से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर वापस तालग्राम कोतवाली जा रहा था. जैसे ही वह तालग्राम थाना क्षेत्र के 176 कट के पास मछरिया गांव के सामने पहुंचा. तभी तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार सिपाही को रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद चालक कंटेनर लेकर मौके से भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलते ही तालग्राम पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी एसपी प्रशांत वर्मा को दी. घटना की जानकारी होते ही एसपी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मौजूद पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली. फॉरेसिंक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्यों को एकत्र किया. बाद में पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मोच्यूर्री में रखवा दिया. पुलिसकर्मियों ने मृतक सिपाही के परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने कंटेनर व उसके ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. वहीं सड़क हादसे में सिपाही की मौत की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई.

इसे भी पढे़ं- बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत 18 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.