ETV Bharat / state

Kannauj Crime News: होली मनाने घर आए युवक को दबंगों ने घेरकर मारी गोली, मौत

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 10:33 PM IST

युवक को दबंगों ने मारी गोली
युवक को दबंगों ने मारी गोली

कन्नौज में होली मनाने जयपुर से गांव आए युवक को दबंगो ने जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

कन्नौज:सदर कोतवाली क्षेत्र के सैय्यदबाबा तिराहा के पास बाइक सवार युवक को घेरकर दबंगों ने जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक अपने चाचा के साथ बाइक से घर जा रहा था. बताया जा रहा है कि युवक दो दिन पहले ही जयपुर से होली पर्व पर अपने घर वापस आया था. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. सोमवार की शाम आरोपियों ने मृतक के परिवार के साथ मारपीट की थी.

युवक को दबंगों ने मारी गोली
सदर कोतवाली क्षेत्र के अड़गापुर गांव निवासी अनूप (33) पुत्र सुरेश यादव जयपुर के सरसों तेल फैक्ट्री में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. दो दिन पहले ही युवक होली पर्व पर अपने गांव आया था. मंगलवार को अनूप अपने चाचा बृजकिशोर के साथ सौरिख गया था. शाम के समय वह वापस घर लौट रहा था. बाइक उसके चाचा बृजकिशोर चला रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक सैय्यदबाबा तिराहा के पास पहुंची. तभी मटकौरा गांव निवासी अतुरू सिंह ने अपने छह साथियों के साथ घेरकर अनूप को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकले. गोली चलने की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया. साथ में मौजूद चाचा ने परिजनों व पुलिस को घटना की जानकारी दी. परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को मोचर्री में रखवा दिया.

मृतक के भाई अजीत ने बताया कि भाई घर जा रहा था. तभी अतुरू सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर रास्ते में घेरकर गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के चाचा बृजकिशोर ने बताया कि वह और उसका भतीजा जयपुर में सरसों तेल मिल में काम करते थे. वापस घर जाते समय भतीजे को गोली मारकर हत्या कर दी. तीन बाइकों पर छह लोग बैठे हुए थे. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि जमीनी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जमीन को लेकर दोनों पक्षों में चल रहा था विवाद: मृतक के भाई ने बताया कि उनकी कटरी में जमीन है. जिसको अतुरू सिंह व उसके परिजनों ने जबरन कब्जा कर लिया है. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है. बीते सोमवार की शाम अतुरू सिंह ने मारपीट की थी. बाबा हाजीशरीफ चौकी पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाए उनके घर पर ही आकर दवाब बनाया था. बताया कि आरोपी हाल में ही मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में जेल से छूटकर आया था.


यह भी पढ़ें:Murder In Bareilly: 25 रुपये के विवाद में गई महिला की जान, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.