ETV Bharat / state

कन्नौज में 13 फर्जी शिक्षक बर्खास्त, बीएसएस ने FIR के निर्देश दिए

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 9:27 PM IST

कन्नौज में फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी करने वाले 13 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. बीएसएस ने इस शिक्षकों पर FIR के निर्देश दिए है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कन्नौज: 69 हजार शिक्षक भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से नौकरी पाने वाले 13 शिक्षकों को बीएसएस ने बर्खास्त (Kannauj BSS gave instructions for FIR ) कर दिया है. अभिलेखों की जांच में फर्जीवाड़ा का खुलासा होने पर कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही फर्जी शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराकर वेतन रिकवरी के आदेश बीएसएस ने दिए हैं.

नौ शिक्षकों का वेतन रोककर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भी भेजा गया है. इन नौ शिक्षकों के प्रपत्रों की जांच में प्राप्तांक से अधिक अंक उनके शौक्षिक प्रमाण पत्रों में दर्ज मिले है. जिले में 69 हजार शिक्षक भर्ती में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों के खिलाफ बीएसएस कौश्तुभ कुमार सिंह ने बड़ी कार्रवाई (Fake teacher suspended in kannauj) की है. शिक्षकों के अभिलेखों की फर्जी प्रमाण लगाए जाने की बात सामने आई है. मामले में बीएसएस ने 13 शिक्षकों को बर्खास्त कर सेवाएं समाप्त कर दी है. बीएसएस ने एफआईआर दर्ज करने के लिए आदेश भी जारी किया है. उन्होंने बताया कि जिन शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए थे. उन शिक्षकों को नियमानुसार सुनवाई के लिए तीन बार नोटिस भेजे गए थे. लेकिन, वह लोग अपना पक्ष रखने के लिए न तो कार्यालय पहुंचे और न ही स्पष्टीकरण दिया. जिसके चलते उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है. उनके खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए गए हैं.

इन शिक्षकों पर FIR के आदेश: छिबरामऊ के प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर में जितेंद्र कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय तेराजाकेट में नितिन कुमार यादव, चांदापुर प्राथमिक विद्यालय में दिग्विजय सिंह, प्राथमिक विद्यालय कन्नौज कछोहा नीरज कुमार यादव, खानपुर छिबरामऊ में अनुराधा शुक्ला, मलिकापुर में अनुज कुमार शर्मा, सौरिख के डडौनी में शशांक शर्मा, छिबरामऊ के डेरा जोगी में शोभित कुमार, गदनापुर में गौरव कुमार, पंथरा में प्रियंका, नगला भौंसे में राम सिंह, नगला धनी में राहुल यादव, भारापुर में संजीव कुमार इन नौ शिक्षकों को नोटिस दिया गया है.

नौ अन्य शिक्षकों के अभिलेखों में फर्जीवाड़ा मिलने पर उनका वेतन रोकने व अपना पक्ष रखने के लिए विभाग ने नोटिस जारी किया है. विभाग ने उमर्दा के प्राथमिक विद्यालय डेराबंजारा में तैनात बरखा विमल, खडिनी के मलिकपुर में तैनात उमा चन्द्रा, रामपुर मुडेरी में तैनात अम्बरीश तिवारी, गुगरापुर के बरका गांव में तैनात प्रकाश कुमार, गूरा में तैनात आकांक्षा तिवारी, हसनापुर में तैनात पूनम सिंह, जनखत में तैनात राहुल यादव को नोटिस भेजा गया है. इन शिक्षकों के अभिलेखों की ऑनलाइन जांच की गई तो उनके प्राप्तांक से अधिक अंक उनके शैक्षिक प्रमाण पत्रों में दर्ज मिले है. जिस कारण उन्हें नोटिस जारी (13 fake teachers dismissed in Kannauj) किया गया है.

पढ़ें- अधिकारियों व उनके परिवार तक ही सीमित रहा कन्नौज महोत्सव, राज्यमंत्री ने अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.