ETV Bharat / state

कन्नौजः जमीन विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर किया हमला, केस दर्ज

author img

By

Published : Sep 14, 2020, 5:44 AM IST

यूपी के कन्नौज जिले में रविवार को जमीन कब्जाने के लिए दबंगों ने घर में घुसकर एक अधेड़ पर हमला कर दिया. इस दौरान शख्स के सिर में धारदार हथियार से वार किया गया, जिससे वह मरणासन्न हो गया. इस मामले में पुलिस ने 7 नामजद और 30-35 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

विवाद में चली लाठियां
विवाद में चली लाठियां

कन्नौजः जिले में जमीन पर कब्जे को लेकर भूमाफिया ने रविवार को घर में घुसकर अधेड़ पर जानलेवा हमला कर दिया. धारदार हथियार से सिर पर हमलाकर भूमाफिया फरार हो गया. अधेड़ को बचाने में उसके परिजन भी बुरी तरह घायल हो गए. पीड़ित ने 7 नामजद सहित कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

बताया जा रहा है कि जबरन जमीन कब्जाने का यह मामला कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सद्दूपुर बांगर गांव का है. यहां के रजनीश की गांव के बाहर ही किराने की दुकान है. उसकी दुकान की जमीन को गांव का ही दबंग भूमाफिया विमलेश अपना बताकर कब्जा करना चाहता है. इसी को लेकर उसने अपने भाइयों और साथियों के साथ मिलकर रजनीश पर जानलेवा हमला कर दिया.

मरणासन्न छोड़कर हमलावर हुए फरार
इस दौरान हमलावरों ने रजनीश को बुरी तरह पीटने के बाद धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया. सिर फटने से खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरे रजनीश को मरणासन्न छोड़कर हमलावर फरार हो गये. रजनीश को बचाने आए जूली और रामकिशोर को भी हमलावरों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. पीड़ित ने 7 नामजद हमलावरों सहित 30 से 35 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः-कन्नौज: बाइक सवार छात्राओं को ट्रैक्टर ने रौंदा, दो की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.