ETV Bharat / state

नाली सफाई को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, सात घायल

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 1:11 AM IST

कन्नौज की सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाली सफाई को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर व धारदार हथियार चले. मारपीट में दोनों पक्षों से सात लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे लोगों को खदेड़ कर मामला शांत कराया.

नाली सफाई को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
नाली सफाई को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के मियांगंज गांव में नाली सफाई को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर व धारदार हथियार चले. मारपीट में दोनों पक्षों से सात लोग घायल हो गए. मारपीट से गांव में भगदड़ मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे लोगों को खदेड़ कर मामला शांत कराया. बाद में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों पक्षों ने सदर कोतवाली पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है.

यह है पूरा मामला
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के मेंहदीघाट चौकी क्षेत्र के अंर्तगत मियांगंज गांव में सरकारी नाली बनी हुई है. जिसमें गांव में बनी मस्जिद के अलावा आजाद व लल्ला के घरों का गंदा पानी निकलता है. मंगलवार की देर रात नाली सफाई को लेकर आजाद व लल्ला के बीच कहा सुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों से ईंट पत्थर व धारदार हथियार चलने लगे. अचानक शुरू हुई मारपीट से गांव में भगदड़ मच गई.

इसे भी पढ़ें-छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश, FIR दर्ज

दोनों पक्षों से सात लोग हुए घायल
दोनों पक्षों के खूनी संघर्ष में साबिर पुत्र जहूर खां, शाहिबा पुत्री जफरुद्दीन, मुन्नी बेगम पत्नी जफरुद्दीन, जैनम, जफरुद्दीन के अलावा पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर
बाद में दोनों पक्षों ने सदर कोतवाली पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है. दोनों पक्षों ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.