ETV Bharat / state

पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: सांसद सुब्रत पाठक ने कहा- माफियाओं को संरक्षण देती है सपा

author img

By

Published : Oct 12, 2019, 7:43 AM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में गांधी संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी खनन माफियाओं को खुला संरक्षण देती है.

कन्नौज जिले में निकाली गई गांधी संकल्प यात्रा.

कन्नौज: गांधी संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहली बात तो प्रदेश में अपराधियों का एनकांटर हो रहा है. जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक खनन माफिया पुष्पेंद्र यादव ने पुलिस के ऊपर गोली चलाई तो पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की, जिसमें पुष्पेंद्र की मौत हो गई.

कन्नौज जिले में निकाली गई गांधी संकल्प यात्रा.

खनन माफियाओं को संरक्षण देती है सपा
भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि यह जांच का विषय है कि खनन माफियाओं को समाजवादी पार्टी खुला संरक्षण देती है. गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री जिस तरह से खनन माफिया के घर पर गये थे. इससे क्या साबित होता है कि अगर अपने समाज में ही गए थे तो एक भरत यादव भी मारा गया था मथुरा में वहां पर यह क्यों नहीं गए. प्रदेश में अपराधियों पर नकेल कसने का काम योगी सरकार ने किया है.

सभी सीटों पर जीत रही है भाजपा
सुब्रत पाठक ने बताया कि उपचुनाव में सभी सीटें भाजपा जीत रही है. गांधी संकल्प यात्रा युवाओं के लिए है, क्योंकि जो पर्यावरण का संदेश है वह युवाओं के लिए ही है. इस देश में अगले 70-80 साल तक युवओं को रहना है. अगली पीढ़ी के लिए कैसे भारत का निर्माण करेंगे यह देश के युवाओं के हाथ में है. आज उसी की प्रेरणा लेकर प्लास्टिक मुक्त भारत, स्वच्छ भारत और पर्यावरण से युक्त भारत हो इसको लेकर यात्रा निकाली गई है.

Intro:कन्नौज : गांधी संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने दिये बड़े बयान
-------------------------------------
यूपी के कन्नौज में गांधी संकल्प यात्रा के दौरान कन्नौज के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने झांसी काण्ड के मामले सपा नेता पुष्पेंद्र यादव का एनकाउंटर मामले में समाजवादी पार्टी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि एनकाउण्टर जो हुआ है पहली बात अपराधियों का इनकाउण्टर हो रहा है। और मै जिस प्रकार से जानता हॅूं जानकारी आ रही है कि खनन माफिया ने पुलिस के ऊपर जिस प्रकार से गोली चलाई तो पुलिस ने अपने बचाव में जो फायरिंग की उसमें जो मृतक हुआ। लेकिन उसमें यह जाॅच का विषय है। इस प्रकार के खनन माफियाओं को जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी इनको खुला संरक्षण देती रही। कल उ0प्र0 में पूर्व मुख्यमन्त्री जिस तरह से जाकर खनन माफिया के घर पर गये है, इससे क्या साबित होता है कि अगर अपने समाज में ही गये थे तो एक भरत यादव भी मारा गया था मथुरा में वहाॅ पर यह क्यों नही गये थे वह इस प्रकार से जानबूझकर जो स्थितियां उत्पन्न करने का काम समाजवादी पार्टी के द्वारा हो रहा है यह कूचित प्रयास है और उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर नकेल कसने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है।

Body:अखिलेश सरकार में गुंडाराज, भ्रष्टाचार और आतंकवाद को मिला बढ़ावा - सुब्रत

सुब्रत पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव ने सदैव उत्तर प्रदेश में अपराधियों को बढ़ावा दिया है। समाजवादी पार्र्टी के रहते उत्तर प्रदेश की हालत क्या थी किसी से छुपी नही है आतंकवादियों को बढ़ावा देने वाले समाजवादी पार्टी के लोग है और उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार गुण्डाराज, भ्रष्टाचार, समाजवादी पार्टी के द्वारा जो पनपाया गया था उत्तर प्रदेश में वह अखिलेश उसकी पुनरावृत्ति चाहते है।

Conclusion:सभी सीटों पर भाजपा की जीत

उन्होने बताया कि उपचुनाव में सभी सींटे भाजपा जीत रही है। जो संकल्प यात्रा है वह युवाओं के लिए ही है क्यों कि जोे पर्यावरण का संदेश है वह युवाओं के लिए ही है। क्योंकि इस देश में अगले 70-80 साल तक युवओं को रहने है। आने वाली पीढ़ी को रहना है अगली पीढ़ी के लिए कैसे भारत का निर्माण करेंगे। क्या गंन्दे भारत का निर्माण चाहते है। क्या स्वस्थ्य भारत का निर्माण चाहते है आखिर कैसे भारत का निर्माण चाहते है यह सब युवाओं के हांथ में है और आज उसी की प्रेरणा लेकर प्लास्टिक मुक्त भारत, स्वच्छ भारत, पर्यावरण से युक्त भारत इसको लेकर यात्रा निकाली है।

कांग्रेसी नेता खड़गे ने राफेल रक्षा मंत्री को जो तिलक लगाया उसपर जो मुद्दा बनाया

सांसद सुब्रत ने कहा कि देखिए भारतीय संस्कृति के आधार पर भारत की चुनी हुई सरकार ने वहाॅ के ऊपर काम किया है। और भारत के रक्षामन्त्री ने काम किया है। भारत की संस्कृति पर नही तो क्या अमेरिका की संस्कृति पर काम होगा क्या। वहाॅ की जो पूजा होनी थी तो वहाॅ राफेल की पूजा की जायेगी इसीलिए सरकार बनी।

बाइट - सुब्रत पाठक - भाजपा सांसद कन्नौज
---------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.