ETV Bharat / state

किसान क्रेडिट के नाम पर दो भाईयों ने बैंक से की 3.85 लाख रुपये की धोखाधड़ी

author img

By

Published : Feb 5, 2022, 3:45 PM IST

etv bharat
किसान क्रेडिट के नाम पर धोखाधड़ी

बैंक ऑफ इंडिया के शाखा से दो भाईयों ने फर्जी कागजातों के सहयोग से किसान क्रेडिट के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है.ये दोनों भाई फर्जी वोटर कार्ड की मदद से बैंक में खाता खुलवाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लिये. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है.

कन्नौज: सौरिख थाना इलाके के डडौना गांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा से दो भाईयों ने फर्जी कागजातों के सहयोग से किसान क्रेडिट के नाम पर 3.85 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. कई सालों तक दोनों ने एक रुपय भी जमा नहीं किए तो बैंक की ओर से जांच पड़ताल शुरु की गयी. जांच में दोनों के नाम और पता फर्जी पाये गये. इसके बाद धोखाधड़ी होने का मामला उजागर हुआ. बैंक शाखा प्रबंधक ने कोर्ट की मदद से धोखाधड़ी करने वाले महेश चन्द्र और रमेश चंद्र दोनों भाईयों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

डड़ौना गांव में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है. ये दोनों भाई फर्जी वोटर कार्ड की मदद से बैंक में खाता खुलवाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लिए. कार्ड बनने के बाद रमेश चंद्र ने 20 सितम्बर 2014 को 2.25 लाख और महेश चन्द्र ने 9 जनवरी 2015 को 1.60 लाख रुपये निकाल लिए. कई साल बीतने के बाद भी दोनों भाईयों ने किसान क्रेडिट से निकाले गये रुपये वापस नहीं किये. रुपये जमा न होने पर बैंक शाखा प्रबंधक पिंकू साहू ने दोनों भाईयों के नाम और पते पर संपर्क किया तो पता चला कि उक्त नाम का कोई व्यक्ति नहीं है. जांच में बैंक से धोखाधड़ी होने की जानकारी सामने आई है.

इसे भी पढ़ेंः अमेठी में 250 लोगों से धोखाधड़ी, 80 लाख लेकर फुर्र हुई चिटफंड कंपनी

मामला उजागर होने पर बैंक कर्मियों के होश उड़ गए. इसके बाद शाखा प्रबंधक ने पुलिस से मामले की शिकायत की. लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होता देख शाखा प्रबंधक ने न्यायालय का दरवाजा खट-खटाया. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु की है. फिलहाल दोनों भाई का कोई पता नहीं चल सका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.