ETV Bharat / state

कन्नौजः घटना की जांच करने गई महिला थानाध्यक्ष की टीम पर हमला, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 6:19 AM IST

Updated : Oct 10, 2020, 6:27 AM IST

यूपी के कन्नौज जिले में गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर गांव में एक मामले जांच करने पहुंची महिला थानाध्यक्ष पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में कई लोग चोटिल हो गए. महिला पुलिस टीम पर हमला करने वाले सभी हमलावरों के खिलाफ गुरसहायगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.

etv bharat
महिला थानाध्यक्ष की टीम पर हमला.

कन्नौजः गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर गांव में एक मामले की जांच करने टीम के साथ पहुंची महिला थानाध्यक्ष अध्यक्ष पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में कई लोग चोटिल हो गए. सभी हमलावरों के खिलाफ गुरसहायगंज कोतवाली में क्रिमिनल एक्ट सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी तरफ महिला होमगार्ड आरक्षी ने महिला थानाध्यक्ष पर पूछताछ के दौरान मारपीट व अभद्रता करने का आरोप लगाया है. महिला होमगार्ड ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी अमरेंद्र प्रसाद से शिकायत की है. एसपी ने गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

दुष्कर्म के मामले की जांच करने गई थी महिला एसएचओ
दरअसल, 26 जून 2020 को गुरसहायगंज कोतवाली में एक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसमें कहा गया था कि कामिल, आदिल, कल्लू ने घर में घुसकर एक युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दुष्कर्म किया था. मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक ने आरोपी कामिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पीड़िता के पिता मामले की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुए थे. वहीं पीड़िता के पिता ने विवेचक बदलवाने के लिए उच्चधिकारियों को पत्र लिखा था.

इसके बाद मामले की विवेचना महिला थानाध्यक्ष पूनम अवस्थी को दी गई थी. मामला कोर्ट पहुंचने पर सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया था. साथ ही रेश्मा के खिलाफ सीआरपीसी धारा 344 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश कोर्ट ने दिए थे. इस मामले में 8 अक्टूबर की रात महिला एसएचओ टीम के साथ विवेचना करने पहुंची थी. तभी रेश्मा, मुफीद, लक्ष्मी, तबस्सुम, रफीक, मुर्शीद, महफूज व तहसीम ने हमला बोल दिया. इस दौरान टीम में कई लोगों को गंभीर चोटें आईं.

क्रिमिनल एक्ट के तहत दर्ज हुआ हमलावरों पर मुकदमा
पुलिस टीम पर हमले की जानकारी मिलते ही गुरसहायगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ गुरसहायगंज कोतवाली में 7 क्रिमिनल एक्ट सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस को निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Oct 10, 2020, 6:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.