ETV Bharat / state

सड़क हादसे में युवक की मौत पर परिजनों का हंगामा, मेडिकल कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 1:15 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 1:31 PM IST

कन्नौज में एक सड़क हादसे में गंभीर घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. परिजन आक्रोशित होकर मेडिकल कॉलेज के गेट पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वाशन देकर परिजनों को शांत कराया.

etv bharat
सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों ने काटा हंगामा

कन्नौज: रविवार को सड़क हादसे में गंभीर घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. सोमवार को मौत की खबर सुनकर परिजन आक्रोशित होकर मेडिकल कॉलेज के गेट पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद में पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सखौली गांव निवासी दीपू (25) बीते रविवार को गांव के सामने कन्नौज-तिर्वा मार्ग पर ईशन नदी के पुल के पास टहल रहा था. तभी कन्नौज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टेम्पो ने युवक को रौंद दिया. इससे टेम्पो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर हालत में दीपू को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहां बीती रात उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. मौत की खबर आक्रोशित परिजन सोमवार को मेडिकल कॉलेज के गेट पर बैठ गए. इस दौरान परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा.

यह भी पढ़ें- अज्ञात वाहन में महिला को रौंदा, मौके पर हुई मौत

हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. टेम्पो चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचानामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 14, 2022, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.