ETV Bharat / state

बकाया मजदूरी मांगने गए मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 10:48 PM IST

कन्नौज में सदर कोतवाली क्षेत्र के होली मोहल्ला में बकाया की मजदूरी लेने गए मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मजदूर का शव जिला अस्पताल में मिला है.

etv bharat
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के होली मोहल्ला में बकाया की मजदूरी लेने गए मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मजदूर का शव जिला अस्पताल में मिला है. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोचर्री में रखवा दिया. परिजनों के मुताबिक मृतक एक महीने से काम कर रहा था, जिसकी मजदूरी बकाया था. परिजनों के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के खजुहा गांव निवासी ऊधन सिंह पुत्र रामस्वरूप मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. ऊधन सिंह सदर कोतवाली क्षेत्र के होली मोहल्ला निवासी सुरजीत ठाकुर के निर्माणाधीन मकान में करीब एक माह से मजदूरी का काम कर रहा था. रविवार को मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं, मकान मालिक के मुताबिक करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः लखनऊ में पांच घरों से चोरों ने समेटी नकदी और लाखों के जेवर

मजदूर का शव जिला अस्पताल पहुंचने पर परिजनों को मामले की जानकारी हुई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के भाई ओमप्रकाश ने आरोप लगाया है कि उसका भाई सुरजीत ठाकुर के घर पर काम कर रहा था. आज वह मजदूरी का बकाया रुपए मांगने आया था. उसकी हत्या कर शव को जिला अस्पताल में छोड़ दिया.

बताया कि जब वह रुपये मांगें तो शाम को देनी की बात कही. बताया कि भाई के शरीर पर चोट के भी निशान है. परिजनों ने सदर कोतवाली पहुंचकर हत्या आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर मोचर्री में रखवा दिया. पुलिस के मुताबिक मजदूर की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सीओ सदर शिव प्रताप सिंह ने बताया कि मजदूर की 11 हजार लाइन की चेपट में आने से मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जिसके बाद मौत की असल वजह सामने आएगी. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.