ETV Bharat / state

जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 12 घायल

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 4:17 PM IST

यूपी के कन्नौज में जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. विवाद में 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष.
दो पक्षों में खूनी संघर्ष.

कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के खालेपुरवा गांव में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जो रविवार को खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में दोनों पक्षों से करीब 12 लोग घायल हो गए. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के खालेपुरवा गांव निवासी शेरसिंह व भोलानाथ के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. आरोप है कि शेर सिंह जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहे हैं, लेकिन दूसरे पक्ष के लोग निर्माण कार्य को रोक रहे हैं. रविवार को जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडा व ईंट पत्थर चले. मारपीट से गांव में अफरा-तफरी मच गई.
इसे भी पढ़ें- युवकों के शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम, कार्रवाई की मांग

मारपीट में एक पक्ष से शेर सिंह, अतर सिंह, रघुवीर सिंह घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से भोलानाथ, दीपू, राहुल, रामकिशोर, रामशंकर, उजागर, अनिल, विकास, पवन चोटिल हो गए. इसी दौरान किसी ने पुलिस को मारपीट की सूचना दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर हमला कर घायल करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. जिला अस्पताल में भर्ती शेर सिंह ने बताया कि जमीन विवाद का निपटारा करने के लिए लेखपाल को बुलाकर जमीन की नापजोख करवा दी गई थी. उसके बावजूद दूसरे पक्ष के लोग घर में घुसकर मारपीट करने लगे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- शॉर्ट-सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.