ETV Bharat / state

झांसी: छेड़खानी कर रहे युवक की जमकर हुई पिटाई, देखें वीडियो

author img

By

Published : Jul 3, 2019, 10:10 AM IST

जिले में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक पर एक महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की बात कह रही है.

युवक की पिटाई करते लोग.

झांसी: नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक की कुछ लोग पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि युवक फोन पर एक महिला को परेशान करता था. जिसकी हरकत से तंग आकर महिला ने उसे एक दुकान पर मिलने के लिए बुलाया और आसपास के लोगों से जमकर पिटाई कराई.

देखें वीडियो.

जानें क्या है पूरा मामला

  • वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी युवक की कुछ लोग डंडे और लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर रहे हैं.
  • युवक पर एक महिला के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है.
  • युवक की पिटाई के दौरान वहां मौजूद किसी सख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
  • पिटाई का यह वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है.
  • पुलिस वीडियो की जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की बात कह रही है.

महिला के साथ छेड़खानी करने वाले युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसका संज्ञान लिया गया है. छेड़खानी करने वाले युवक के खिलाफ तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. साथ ही जिन लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को न देकर खुद कानून हाथ में लिया, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी

Intro:झांसी. नवाबाद थानाक्षेत्र के शिवाजी नगर इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक की कुछ लोग पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक फोन पर एक महिला को परेशान करता था, जिसके बाद महिला ने उसे एक दुकान के पास बुलवाया और उसकी पिटाई करवा दी। 

Body:वायरल वीडियो में साफ़ तौर पर दिख रहा है कि एक युवक की एक महिला के साथ कुछ कहासुनी हो रही है। इस कहासुनी के दौरान कई लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। भीड़ में कई लोग ऐसे थे जो महिला के साथ आये हुए थे। पहले तो दोनों पक्षों में बातचीत शुरू हुई। इसके बाद कहासुनी के दौरान एक युवक ने डंडी से उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद कई अन्य लोगों ने इस युवक की घूसों से पिटाई शुरू कर दी।

Conclusion:पिटाई का यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अफसरों के पास पहुंचा। पुलिस ने वायरल वीडियो की पड़ताल शुरू कर दी। एसएसपी डॉ ओ पी सिंह ने बताया कि छेड़खानी का मामला है जिसमें आरोपी के खिलाफ तहरीर लेकर केस दर्ज किया जा रहा है। साथ ही जिन लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को न देकर खुद कानून हाथ में लिया, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। 

बाइट - डॉ ओ पी सिंह - एसएसपी

लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.