ETV Bharat / state

किराएदारों से परेशान महिला ने लगाई आग, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 10:52 PM IST

दबंग किराएदारों से परेशान महिला की जब पुलिस ने नहीं सुनी तो आवेश में आकर महिला ने अपने शरीर में आग लगा ली. महिला को गंभीर हालत में मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है.

किराएदारों से परेशान महिला ने लगाई आग, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
किराएदारों से परेशान महिला ने लगाई आग, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

झांसी: महिलाओं की समस्याओं को लेकर प्रदेश की योगी सरकार भले ही बेहद संजीदा हो लेकिन शहर कोतवाली की पुलिस मुख्यमंत्री के आदेशों को शायद गंभीरता से नहीं लेती है. ऐसे ही एक मामले में दबंग किराएदारों से परेशान महिला की जब पुलिस ने नहीं सुनी तो आवेश में आकर महिला ने अपने शरीर में आग लगा ली. महिला को गंभीर हालत में मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है.

किराएदारों से परेशान महिला ने लगाई आग, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के झरना शनि मंदिर के सामने मुकेश पाठक का परिवार रहता है. उन्होंने अपनी एक दुकान कुछ लोगों को होटल चलाने के लिए दी थी. आरोप है कि उक्त लोग होटल की आड़ में अवैध कार्य करने लगे. जब इसका पता मुकेश की पत्नी ज्योति पाठक को लगा तो उन्होंने किराएदारों को मना किया लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ.

इसके बाद ज्योति ने दुकान खाली करने को कहा लेकिन आरोपियों ने दुकान खाली नहीं की. परेशान होकर ज्योति ने कोतवाली पुलिस से शिकायत करते हुए दुकान खाली कराने में मदद मांगी. आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी ज्योति को पुलिस से कोई मदद नहीं मिली. उल्टा किराएदारों ने ज्योति को धमकी दी कि जहां शिकायत करना हो कर लो. वह न दुकान खाली करेंगे और न अवैध काम बंद करेंगे.

यह भी पढ़ें : बुंदेलखंड पहुंची शिवपाल यादव की परिवर्तन रथ यात्रा

दावा किया गया कि धमकी से परेशान और पुलिस की मदद न मिलने के बाद आवेश में आई ज्योति ने मंगलवार को घर में आग लगाकर जान देने की कोशिश की. जब तक घर के लोग देखते, तब तक ज्योति का शरीर काफी जल चुका था. उसे गंभीर हालत में मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया. महिला ने अपने बयान में दो लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं.


पुलिस सुन लेती तो टल सकती थी घटना

मेडिकल काॅलेज में मौजूद परिजनों ने कहा कि अगर उनकी शिकायत को कोतवाली पुलिस गंभीरता से लेकर कार्यवाही करती तो यह घटना न होती. उन्होंने पुलिस पर आरोपियों से मिले होने का भी आरोप लगाया. आरोपों में कितनी सच्चाई है, यह नहीं कहा जा सकता लेकिन महिला की शिकायत पर योगीराज में कार्यवाही न होना गंभीर मामला जरूर है. उधर, पुलिस इसे ननद व भाभी का विवाद दर्शाकर पल्ला झाड़ने में जुट गई है.

उधर, पुलिस का कहना है कि जिस जमीन पर दुकान बनी है, वह सेना की जमीन है. उसका पट्टा ज्योति की ननद के नाम है. उक्त दुकान ननद से बिना पूछे ज्योति ने नितिन साहू निवासी रानीमहल को किराए पर दो माह पूर्व दिया था. ननद द्वारा किराया मांगे जाने से नाराज ज्योति ने आग लगा ली. वहीं इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.