ETV Bharat / state

महिला की गला घोंटकर हत्या, परिजनों ने जताई पति पर शंका

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 5:25 PM IST

झांसी जिले के रक्सा थाने में रहने वाली एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने पति पर हत्या करने की शंका व्यक्त की है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
महिला की गला घोट कर हत्या, परिजनों ने जताई पति पर शंका

झांसी: जनपद के रक्सा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है.

झांसी जिले के रक्सा थाने से चंद कदम की दूरी पर निधि राजपूत (25) रहती थी. निधि काफी समय से अपनी ससुराल नहीं जा रही थी. वह मायके में रह रही थी. शनिवार की सुबह उसका शव घर की छत पर खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला. विगत रात्रि वह अकेले छत पर सोने गयी थी तभी उसकी किसी अज्ञात ने गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक महिला के गले व शरीर पर धारदार हथियार के चोट के निशान है. मृतक के परिजनों ने उसके पति अखिलेश पर हत्या करने की शंका व्यक्त की है.

इसे भी पढ़े-आजमगढ़ में गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या, पांच के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

एसएसपी झांसी ने बताया की घटना की जानकारी कर छानबीन शुरु कर दी गई है. निधि की हत्या किसने और क्यों की यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. मौके पर फॉंरेंसिक एवं डॉग स्क्वाड की मदद से बारीकी निरीक्षण कर सुबूत इकट्ठे किए गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना स्थल पर मिले महत्वपूर्ण साक्ष्य एवं मृतक के फोन से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें रवाना की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.