ETV Bharat / state

दो युवकों ने बेल्ट से दुकानदार को पीटा, वीडियो वायरल

author img

By

Published : May 18, 2021, 5:13 AM IST

झांसी में एक मोबाइल रिपेयर की दुकान पर दुकानदार और ग्राहक के बीच हुए विवाद में दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी गई. पिटाई की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने प्रकरण में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

झांसी में युवक की पिटाई
झांसी में युवक की पिटाई

झांसी: समथर थाना क्षेत्र में एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर दुकानदार और ग्राहक के बीच हुए विवाद हो गया. इस पर ग्राहक ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी गई. पिटाई की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने वीडियो के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

पिटाई का वीडियो वायरल.

जबरन दुकान खुलवाकर दुकानदार को पीटा
दुकानदार चन्द्र प्रकाश उपाध्याय के मुताबिक उससे कुछ लोगों ने जिद की कि उन्हें मोबाइल का कोई सामान चाहिए और जबरन दुकान खुलवा लिया. इसके बाद दुकान के भीतर घुसकर दो लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. इस दौरान पुलिस भी आई गई और दोनों को पकड़ लिया.

इसे भी देखें-असम: पिता ने बेरहमी से की बेटी की पिटाई, देखें वीडियो

दुकानदार ने इस मामले में समथर थाने की पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया है. मारपीट के दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने दुकानदार को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है और साथ ही वीडियो फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.