झांसी. जिले में वाहनों की चेकिंग के दौरान झांसी शहर में ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ लिया. जांच में इस ट्रक पर लगा नम्बर एक कार निकला. तमिलनाडू का नम्बर लिखे इस संदिग्ध ट्रक को ट्रैफिक पुलिस ने शक होने पर रोका था. इसके बाद ट्र्क के कागज की जांच करने पर मामले का खुलासा हुआ. ट्रैफिक पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है.
जालसाजी का केस दर्ज
इस मामले में ट्रैफिक पुलिस परिवहन विभाग की मदद से गाड़ी के बारे में विवरण जुटा रही है. पुलिस के अधिकारियों ने गाड़ी से जुड़ी रिपोर्ट तलब की है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जालसाजी का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सिटी पुलिस ने दी जानकारी
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि झांसी शहर में ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा है. इसके बारे में शिकायत है कि यह ट्रक एक कार के नम्बर पर चलाया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस ट्रक को सीज करते हुए रिपोर्ट बना रही है. इसमें जालसाजी होने पर संबंधित थाने में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.