ETV Bharat / state

शिकायत लेकर पहुंची महिला से दारोगा ने की अभद्रता, वीडियो वायरल होने पर हुआ सस्पेंड

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 8:03 AM IST

झांसी के प्रेमनगर थाने में परिजनों संग पहुंची महिला से दरोगा ने न केवल अभद्रता की बल्कि गर्दन पकड़कर धक्का दे दिया. दारोगा ने वीडियो बना रहे महिला के बेटे को भी मारने के लिए दौड़ाया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया है.

शिकायत लेकर पहुंची महिला से दारोगा ने की अभद्रता
शिकायत लेकर पहुंची महिला से दारोगा ने की अभद्रता

झांसी: जिले के प्रेमनगर थाने में शुक्रवार को फरियाद लेकर पहुंची एक महिला के सीने पर सब इंस्पेक्टर ने हाथ मारते हुए उसे धक्का दे दिया. महिला यहां जमीनी विवाद से जुड़े एक मामले की शिकायत करने आई थीं. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक जब दारोगा ने उनसे बदसलूकी शुरू की तो उन्होंने इसको फेसबुक से लाइव करना शुरू कर दिया. इस पर भड़के दारोगा संदीप यादव ने पहले तो महिला के सीने पर हाथ मारकर उसे धक्का दिया और बाद में पुलिसकर्मियों की मदद से मोबाइल छीन कर सारे वीडियो व पोस्ट डिलीट कर दिए. महिला से बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में दारोगा को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी गई है.

पीड़िता के मुताबिक हम पुलिस को अपनी शिकायत करने पहुंचे थे. पुलिस वाले हमारी सुनवाई नहीं कर रहे थे. उन्होंने हमसे गाली गलौज की और सीने पर हाथ मारा. हमें थाने में आठ घण्टे बिठाए रखा. हमारी कोई सुनवाई नहीं की गई. हमारी मां को धक्का दिया. बड़ी बहन से चार पुलिसवाले जूझ पड़े. मेरी छोटी बहन के सीने पर धक्का मारा. मेरे साथ भी मारपीट किया. हम रिपोर्ट लिखवाने आये थे. हमारी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. हमने जिसके पास मकान गिरवी रखा था, उसे दो लाख रुपये दे चुके हैं, लेकिन वह जमीन की रजिस्ट्री नहीं दे रही है और मकान कब्जा करना चाहती है.

शिकायत लेकर पहुंची महिला से दारोगा ने की अभद्रता

इसे भी पढ़ें-हजारों किमी यात्रा कर झांसी पहुंची बुलेट रानी, 12 राज्यों के बाद अब यहां की है तैयारी

वीडियो वायरल होने के बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. कंचन जायसवाल ने मामले का संज्ञान लेकर पुलिस अफसरों से कार्रवाई के लिए लिए कहा. इस पूरे मामले में सीओ सदर अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि प्रेमनगर थाना में कुछ महिलाओं ने किसी बात को लेकर हंगामा किया था. इस हंगामे का उनके साथ आए कुछ पुरुष वीडियो बना रहे थे. इस दौरान मोबाइल छीनने के प्रयास में एक उप निरीक्षक द्वारा किए गए व्यवहार के लिए उनको निलंबित कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए विभागीय जांच हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.