ETV Bharat / state

झांसी में दोस्तों के साथ स्टंटबाजी में गई युवती की जान, पुलिस कर रही लड़कों की तलाश

author img

By

Published : Jun 5, 2023, 11:46 AM IST

झांसी में रविवार रात को स्टंटबाजी ने एक युवती की जान ले ली. युवती की मौत की खबर लगते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. वहीं, युवती के दोस्त हादसे के बाद मौके से भाग गए.

झांसी
झांसी

झांसी: जिले में रविवार रात दोस्तों के साथ स्टंटबाजी करते समय एक छात्रा जान गवां बैठी. हादसे के बाद उसके दोस्त मौके से भाग निकले. पूछताछ के लिए पुलिस उनकी तलाश कर रही है. उधर, हादसे की खबर जैसे ही युवती के परिजनों को मिली तो वह रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए.

कोतवाली थाना क्षेत्र आशिक चौराहा स्थित भाजपा कार्यालय के पास हरीश शर्मा रोडवेज से सेवानिवृत्त होने के बाद परिवार के साथ रहते हैं. उनकी सबसे छोटी बेटी श्रद्धा (18) 12वीं की छात्रा है. रविवार शाम वह खुशीपुरा निवासी सुमित, दतिया निवासी शिवम आदि के साथ घूमने निकली थी. पुलिस का कहना है कि सुमित बाइक चला रहा था, जबकि शिवम के पास बुलेट थी. दोनों किला रोड से होते हुए मिनर्वा चौराहे तक तेज रफ्तार से बाइक दौड़ा रहे थे. करीब दस बजे सुमित की गाड़ी पर श्रद्धा सवार थी. जैसे ही यह लोग तेज रफ्तार से मिर्नवा चौराहे के करीब पहुंचे सुमित की गाड़ी शिवम से रगड़कर खाकर अनियंत्रित हो गई. इसी बीच श्रद्धा भी खुद को संभाल नहीं सकी और बाइक से नीचे जा गिरी.

हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गई. उसके कपड़े खून से सन गए. आसपास बड़ी संख्या में राहगीर जमा हो गए. सूचना मिलने पर कोतवाल संजय गुप्ता भी पहुंच गए. घायल श्रद्धा को पुलिस मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची. यहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. उधर, हादसे के बाद उसके सभी दोस्त मौके से भाग निकले. युवती की मौत की सूचना मिलते ही भाई नितिन, उसकी मां सहित अन्य परिजन रोते-बिखलते मौके पर पहुंचे. इंस्पेक्टर संजय गुप्ता के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में हुए दो सड़क हादसों में बुज़ुर्ग महिला और डंपर क्लीनर की मौत, तेज रफ्तार बनी वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.