ETV Bharat / state

झांसी का माहौल खराब करने की कोशिश, अराजकतत्वों ने किया माता की प्रतिमा को खंडित

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 12:30 PM IST

झांसी में कुछ अराजत तत्वों ने माता दुर्गा की प्रतिमा खंडित कर दी, जिसके चलते हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
माता दुर्गा की प्रतिमा खंडित

झांसी: हमेशा से ही हिंदू-मुस्लिम एकता की प्रतीक माने जाने वाली वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की नगरी झांसी में कुछ अराजत तत्वों ने शहर का अमन चैन का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया. यहां उन्होंने माता दुर्गा की प्रतिमा खंडित (broken idol of mata durga) कर दी, जिसके चलते हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में रोष है. उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल पहुंचा और मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी देते हुए विहिप पदाधिकारी विनोद अवस्थी

झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर 9 रेलवे क्रॉसिंग के पास बने प्राचीन मंदिर में स्थापित दुर्गा मां की प्रतिमा को मंगलवार रात किसी अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया था. जब सुबह लोग मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे तो वहां का नजारा देख भड़क गए. घटना की सूचना पर कई हिंदू संगठन के नेता सहित दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया.

वहीं, मामले की जानकारी पुलिस विभाग में दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जैसे-तैसे मामले को शांत कराने का प्रयास किया. साथ ही जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई और नई प्रतिमा स्थापित करने की बात कही कही है.


यह भी पढ़ें- कन्नौज में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, दो आरोपी हिरासत में

Last Updated : Nov 30, 2022, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.