ETV Bharat / state

झांसी में टूटी भूमाफिया-गैंगस्टर की कमर, अब तक 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 4:46 PM IST

सीएम योगी के शासन में भूमाफियाओं समेत अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई तेजी से हो रही है. इसी कड़ी में झांसी पुलिस ने अब तक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे अपराधियों की दो सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर ली है.

Etv bharat
झांसी में टूटी भूमाफिया, गैंगस्टर की कमर, 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

झांसीः जिले के पुलिस की ओर से भूमाफिया, गैंगस्टर, माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक 208 करोड़ ( 2 अरब 8 करोड़) की संपत्ति जब्त की गई है. जिले में सबसे बड़ी कार्रवाई थाना नवाबाद क्षेत्र के गांव मैरी में राहुल यादव पुत्र राजू यादव, राजू यादव पुत्र गोविन्द दास, यदुवीर पुत्र राजू यादव के खिलाफ हुई है. इनकी पुलिस ने 88 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है.

एसएसपी शिवहरि मीणा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों के खात्मे के लिए अभियान जारी है. झांसी पुलिस ने एक वर्ष में अब तक माफिया, गैंगस्टर, भूमाफिया के विरुद्ध 100 से अधिक मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. इनमें 350 अभियुक्त हैं. बड़े माफिया और गैंगस्टर की संपत्ति जब्त की जा रही है.

एसएसपी और तहसीलदार ने दी यह जानकारी.

इसी कड़ी में डीएम के आदेश पर गैंगस्टर के तीन आरोपियों की लगभग 88 करोड़ की संपत्ति जब्त कर कुर्क की गई है. इनके नाम राहुल यादव, यदुवीर यादव और राजू यादव हैं. तहसीलदार लालकृष्ण ने बताया कि माफिया/गैंगेस्टर के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.