झांसी: शुक्रवार को कोतवाली इलाके में लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पुलिस बनने का नाटक खेला. ताज्जुब कि बात है कि वह इस काम में सफल भी हो गए और व्यापारी के बैग से ढाई लाख रुपये उड़ा ले गए.
बनारस के बर्तन व्यापारी अनिल शुक्रवार देर शाम कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी पसरट मोहल्ले से जा रहा था, तभी सादे लिबास में कुछ लोग चेकिंग करते नज़र आए. उन्होंने खुद को पुलिस बताते हुए लोगों की तलाशी ली. इसी बीच जब व्यापारी अनिल की बारी आई, तो तलाशी के दौरान उसका बैग खुलवाया गया.
इसे भी पढ़े-सीतापुर में बेखौफ बदमाशों ने की दिनदहाड़े व्यापारी से लाखों की लूटपाट
व्यापारी के अनुसार उसके बैग में तीन लाख रुपये थे. चैकिंग के दौरान उक्त बदमाशों ने ढाई लाख रुपये उड़ा दिए. व्यापारी को जब इस बात का पता चला, तब तक काफी देर हो चुकी थी. व्यापारी ने इस लूट की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय तुरंत मौके पर पहुंचे.
इस मामले में कोतवाल ने बताया कि टप्पेबाजी की घटना हुई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत