ETV Bharat / state

झांसी किले की पहाड़ी पर बन रहे पाथवे की बाउंडरी वॉल तोड़ी गई, जानें क्या है मामला

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 8:58 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 9:07 PM IST

झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई के किले की पहाड़ी को काटकर स्मार्ट सिटी परियोजना के साथ बनाए जा रहे पाथवे को बुदेलखंड मुक्ति मोर्चा के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. मोर्चा पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से पत्राचार भी किया है. इसी बीच किसी ने यहां बन रही बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया है.

etv bharat
पाथवे बाउंडरी वॉल तोड़ी गई

झांसी: स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत महारानी लक्ष्मी बाई के किले की पहाड़ी (नींव) को काटकर एक बाउंड्री वॉल बनाई जा रही थी. इसे स्मार्ट सीटी के अंतर्गत नगर निगम बनवा रहा था. बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा इसका विरोध कर रहा है. उसका कहना है कि भारतीय पुरातत्व सर्वे के एक्ट का उल्लंघन करते हुए यहां यह अवैध निर्माण कराया जा रहा है. इसी बीच इस बाउंड्री वॉल को किसी ने तोड़ दिया. इस पर मोर्चा पदाधिकारियों ने खुशी का इजहार किया है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

पाथवे बाउंडरी वॉल तोड़ी गई

बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय अपने साथियों के साथ गिराई गई बाउंडरी वाल के स्थल पर पहुंच कर वहां उपस्थित मजदूरों को मिठाई बांटी. उन्होंने कहा मीडिया को अपने सूत्रों से पता करना चाहिए कि इतनी लंबी बाउंड्री वॉल क्यों और किसने तोड़ी है. अगर बाउंडरी वॉल एक्ट के तहत तोड़ी गई है तो बनाने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए. बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा अंतिम सांस तक किले की पहाड़ी को सुरक्षित रखने का अभियान जारी रखेगा.

मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि मोर्चा दो या तीन दिन इंतजार करेगा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक FIR दर्ज करवा दे वार्ना 156/3 के तहत हम न्यायालय की शरण में जाएंगे. गौरतलब है कि झांसी किले के चारों तरफ स्मार्ट सिटी के तहत पाथवे बनाया जा रहा है. इसका विरोध पिछले कई दिन से बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा कर रहा था. बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय इससे पहले जहां से रानी लक्ष्मी बाई घोड़े पर बैठकर कूदी थी. वहीं से खुद कूदकर जान देने की चेतावनी प्रशासन को दे चुके थे.

यह भी पढ़े:मशहूर 'रामबाबू पराठे' की मालकिन रोजी-रोटी को मोहताज, इलाज के लिए मांग रही मदद

इस पर प्रशासन ने अध्यक्ष भानु सहाय को घर पर ही हाउस अरेस्ट कर लिया था. इसके बाद भानु सहाय अपने बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा की टीम के साथ एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आए थे. इसमें उन्होंने मांग की थी कि भारतीय पुरातत्व सर्वे एक्ट का उल्लंघन कर बाउंड्री बनाई जा रही है. इस पर झांसी के महापौर व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो. बाउंड्री तोड़े जाने के बाद बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने जहां पाथवे बनाया जा रहा था, वहां जाकर खुशियां मनाई और एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई. इसमें रघुराज शर्मा, उत्कर्ष साहू, हनीफ खान, कुँवर बहादुर आदिम, अन्नू मिश्रा, मुकेश वर्मा, बंटी दुबे, प्रदीप झा, अनिल कश्यप, कलाम कुरेशी, बट्टा जी आदि शामिल रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 30, 2022, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.