ETV Bharat / state

राउरकेला से झांसी पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 2:32 PM IST

राउरकेला (उड़ीसा) से ऑक्सीजन का टैंकर झांसी पहुंचा. इस ऑक्सीजन को झांसी के अस्पतालों में मरीजों के लिए वितरित कराया जाएगा.

झांसी पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर
झांसी पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर

झांसी: राऊरकेला से ऑक्सीजन का टैंकर रविवार देर रात झांसी पहुंचा. प्रशासनिक अफसरों और सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस टैंकर को रात में समीपवर्ती मध्य प्रदेश निवाड़ी जनपद स्थित ऑक्सीजन प्लांट में भेजा गया. वहां झांसी जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई. इस ऑक्सीजन को सोमवार से झासी के अस्पतालों में मरीजों के लिए वितरित कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-ऑक्सीजन की कमी: ठाणे के वेदांता अस्पताल में 6 मरीजों की मौत

रास्ते में नहीं रोका गया ऑक्सीजन टैंकर

दूसरी ओर रविवार शाम उत्तर प्रदेश के रास्ते मध्य प्रदेश के सागर जा रहे ऑक्सीजन टैंकर को पुलिस द्वारा कब्जे में लिए जाने से जुड़ी कई खबरें सामने आईं, जिसका झांसी जिला प्रशासन ने खण्डन किया. बाद में टैंकर को रोके जाने से जुड़ी खबरों का मध्य प्रदेश सरकार की ओर से भी खण्डन किया गया.


टैंकर के चालक वीर सिंह ने बताया कि इस टैंकर को राऊरकेला से लेकर आए हैं. हमें झांसी के लिए कहा गया था और हम इसे झांसी लेकर आये हैं. सागर जाना है या नहीं जाना है, ऐसा हमसे किसी ने कुछ नहीं कहा था. पुलिस को लगा था कि गाड़ी यहां से दूसरी जगह जाएगी तो उन्होंने कुछ पूछताछ की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.