ETV Bharat / state

झांसी: छेड़खानी के आरोपी को पकड़कर चौराहे पर की धुनाई, जमकर बरसे थप्पड़ और घूसे

author img

By

Published : Dec 12, 2019, 3:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में नवाबाद थानाक्षेत्र में इलाइट चौराहे पर छेड़खानी के आरोप में स्थानीय लोगों ने दो युवकों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को पकड़ कर थाने ले गई.

etv bharat
मनचलों की लोगों ने की जमकर पिटाई.

झांसी: छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के झांसी पुलिस के दावों पर हर रोज सवाल खड़े हो रहे हैं. नवाबाद थानाक्षेत्र में इलाइट चौराहे पर छेड़खानी के आरोप में स्थानीय लोगों ने दो युवकों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. चौराहे पर हुई पिटाई की इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है.

मनचलों की लोगों ने की जमकर पिटाई.

मनचलों की लोगों ने की जमकर पिटाई

  • बताया जा रहा है कि रात के समय चौराहे से गुजर रही एक युवती से वहां मौजूद दो युवकों ने छेड़खानी कर दी.
  • युवती ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ जमा हो गई.
  • इस पर आक्रोशित लोगों ने दोनों की मौके पर ही जमकर धुनाई कर दी.
  • हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस इन दोनों युवकों को पकड़ कर थाने ले गई.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: डिप्टी एसपी रैंक के 5 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

मामले को संज्ञान में लिया गया है. जांच की जा रही है. साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं और जो तथ्य होंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. चौराहों पर छेड़खानी की घटनाएं करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई करती है.
-श्रीप्रकाश द्विवेदी, एसपी सिटी

Intro:झांसी. छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के झांसी पुलिस के दावों पर हर रोज सवाल खड़े हो रहे हैं। नवाबाद थानाक्षेत्र में इलाइट चौराहे पर छेड़खानी के आरोप में स्थानीय लोगों ने दो युवकों को पकड़कर जमकर पीटा। चौराहे पर हुई पिटाई की इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है।


Body:बताया जा रहा है कि रात के समय चौराहे से गुजर रही एक युवती से वहां मौजूद दो युवकों ने छेड़खानी कर दी। युवती ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस पर आक्रोशित लोगों ने दोनों की मौके पर ही जमकर धुनाई कर दी। हंगामे की सूचना पर पहुँची पुलिस इन दोनों युवकों को पकड़ कर थाने ले गई।
Conclusion:इस मामले में एसपी सिटी श्री प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है। जांच की जा रही है। साक्ष्य संकलन किये जा रहे हैं और जो तथ्य होंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। चौराहों पर छेड़खानी की घटनाएं करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई करती है।

बाइट - श्री प्रकाश द्विवेदी - एसपी सिटी

लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.