ETV Bharat / state

झांसी : स्मार्ट सिटी के तहत इसका हो रहा निर्माण, नागरिकों को होगा ये फायदा

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 4:10 PM IST

झांसी को स्मार्ट सिटी के रूप विकसित करने की कवायद शुरू हो चुकी है. इसके लिए कई स्तर पर काम चल रहा है. नागरिकों को कई सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना भी स्मार्ट सिटी का महत्वपूर्ण उद्देश्य है. इसके लिए झांसी में एक खास तरह का कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. इसकी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं. जानते हैं कि प्रशासन कौन सी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने वाला है.

Subhash Chandra Sharma - Commissioner, Jhansi Division
सुभाष चन्द्र शर्मा - कमिश्नर, झांसी मंडल

झांसीः उत्तर प्रदेश के दस शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाना है. इन शहरों में झांसी भी शामिल है. स्मार्ट सिटी के तहत बहुत सारी नागरिक सेवाओं को एक स्थान पर केंद्रित करने के लिए खास तरह का कंट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है. इसे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर नाम दिया गया है. झांसी में इसे बनाने का काम एल एंड टी कम्पनी को मिली है। इस कमांड सेंटर के माध्यम से कई नागरिक सेवाएं इंटीग्रेट हो जाएंगी. फायर, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रदूषण, सफाई आदि सुविधाएं नागरिकों को एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी.

टेंडर के बाद शुरू हो चुका है काम
झांसी मण्डल के कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने बताया कि झांसी में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के निर्माण के लिए टेंडर होने के बाद काम तेज गति से चल रहा है. एल एंड टी कम्पनी को यह काम दिया गया है. इसके तहत विभिन्न विभागों की सेवाओं को इंटीग्रेट किया जाएगा. मसलन पुलिस, आरटीओ, ट्रैफिक कंट्रोल, बिजली विभाग, प्रदूषण नियंत्रण, हेरिटेज बिल्डिंग, एएसआई के स्थल, नगर निगम की सफाई व्यवस्था जैसी तमाम सेवाएं इसमें इंटीग्रेट होंगी.

अंतर्विभागीय समन्वय को लेकर हुईं बैठकें
कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने बताया कि यह बहुत ही खूबसूरत प्रोजेक्ट है. सभी स्मार्ट सिटीज का यह एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. मैंने कई दौर की बैठकें की हैं ताकि अंतर्विभागीय समन्वय में कोई दिक्कत न हो. एक दूसरे विभागों के मसले इसमें फंसते हैं. चीजें लाइन पर आ गई हैं और काम बहुत तेज गति से चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.