ETV Bharat / state

झांसी में 77 परीक्षा केंद्रों पर होगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 3:01 PM IST

झांसी जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा के लिए 77 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण हुआ है. क्षेत्र के संबंधित एसडीएम परीक्षा केन्द्रों का फिर से सत्यापन करना सुनिश्चित करें.

high school and intermediate exams
high school and intermediate exams

झांसी: मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2021 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण संबंधी जनपदीय समिति की बैठक विकास भवन सभागार में गुरुवार को आयोजित हुई. मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा के लिए 77 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण हुआ है. क्षेत्र के संबंधित एसडीएम परीक्षा केन्द्रों का फिर से सत्यापन करना सुनिश्चित करें.

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल सिंह यादव ने बताया कि जनपद में 77 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा सम्पन्न होगी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में 81 परीक्षा केन्द्र थे, इस वर्ष परीक्षा केन्द्रों में कमी की गई है. उन्होंने परीक्षा केन्द्रों की तहसीलवार जानकारी देते हुये बताया कि तहसील झांसी में 05 राजकीय विद्यालय, 20 सहायता प्राप्त विद्यालय, 02 जिला पंचायत एवं विद्युत परिषद से सहायता प्राप्त विद्यालय और 12 वित्तविहीन विद्यालय सहित कुल 39 परीक्षा केन्द्र हैं. तहसील मऊरानीपुर के परीक्षा केन्द्रों के विषय में बताया कि 04 राजकीय, 06 राज्य सरकार से सहायता प्राप्त, 04 वित्तविहीन विद्यालय हैं. कुल 14 परीक्षा केन्द्र तहसील मऊरानीपुर में बनाये गये हैं.

उन्होंने तहसील मोंठ के परीक्षा केंद्र के विषय में बताया कि 02 राजकीय विद्यालय, 09 राज्य सरकार से सहायता प्राप्त विद्यालय सहित कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. तहसील गरौठा में 01 राजकीय, 04 विद्यालय राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त, 02 वित्तविहीन विद्यालय सहित 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. तहसील टहरौली में कोई राजकीय विद्यालय नहीं होने के कारण 02 राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त, 01 विद्यालय जिला पंचायत एवं विद्युत परिषद से सहायता प्राप्त और 03 वित्तविहीन विद्यालयों सहित 06 विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा वर्ष 2021 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले के कुल 47,769 विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं. हाईस्कूल परीक्षा में 25,381, जिसमें 13,766 बालक, 11,615 बालिकाएं शामिल हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा में 22,388 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें 11,967 बालक व 10,421 बालिकाएं परीक्षा में शामिल होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.