ETV Bharat / state

दिवाली की पूजा से पहले धू-धू कर जला गोदाम, लाखों का माल हुआ राख

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2023, 11:08 PM IST

ऑटो पार्ट्स के गोदाम में आग लगी
ऑटो पार्ट्स के गोदाम में आग लगी

झांसी में दिवाली की पूजा से पहले धू-धू कर ऑटो पार्ट्स का गोदाम जल गया. इससे लाखों का सामान जलकर राख हुआ. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत केबाद आग पर काबू पाया.

ऑटो पार्ट्स के गोदाम में आग लगी

झांसी: जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र में अचानक एक ऑटो पार्ट्स के गोदाम में आग लग गई. आग की तेज लपटों से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया और भगदड़ मच गई. आग इतनी विकराल थी कि आस पास बने मकान भी चपेट में आ गए. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया.

ऑटो पार्ट्स के गोदाम में लगी आग
ऑटो पार्ट्स के गोदाम में लगी आग
झांसी महानगर के रिहायसी इलाके शिवाजी नगर में सरदार हसबिंदर का एक गोदाम है. जिसमें ऑटो पार्ट्स का सामान, टायर भारी भारी संख्या में हेलमेट और अन्य सामान भरा हुआ था. रविवार देर शाम जब आसपास के लोग अपने घरों में दीपावली की पूजा की तैयारी कर रहे थे. तभी अचानक गोदाम से धुआं उठने लगा. देखते ही देखते धुंआ आग में परिवर्तित हो गया.
गोदाम में आग लगने के बाद मौके पर जुटी भीड़
गोदाम में आग लगने के बाद मौके पर जुटी भीड़

आग की लपटे देख वहां भगदड़ मच गई. आग की लपटें इतनी भयानक थीं की आसपास में बने कई मकान भी चपेट में आ गए. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. दमकल कर्मियों के घंटों के प्रयास के बाद कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका.आग की चपेट में आने से गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गया.

मौके पर पहुंची दमकम टीम
मौके पर पहुंची दमकम टीम

फायर ऑफिसर राजकिशोर राय का कहना है कि देर शाम शिवाजी नगर में सरदार जी के यहां आग लगने की सूचना मिली थी.तत्काल गाड़ियों को रवाना किया गया. गोदाम में हेलमेट के अलावा मोटर पार्ट्स का स्टोरेज है. आग पर पूरी तरह काबू पाया जा चुका ह. अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

दिवाली की पूजा से पहले धू-धू कर जला गोदाम
दिवाली की पूजा से पहले धू-धू कर जला गोदाम

यह भी पढ़ें: आतिशबाजी मार्केट में विस्फोट, 12 से अधिक लोग झुलसे, 20 दुकानों के साथ वाहन भी जलकर राख

यह भी पढ़ें: दुकान में आग लगने से 5 सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट, लोग जान बचाकर भागे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.