ETV Bharat / state

कानूनगो और लेखपाल के घूस मांगने पर किसान ने दे दी जान

author img

By

Published : Jul 3, 2022, 5:30 PM IST

झांसी में एक किसान ने सरकारी घूसखोरों से परेशान होकर फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. किसान अपनी गरीबी और घूस के पैसे न देने की दुहाई देता रहा लेकिन कानूनगो और लेखपाल ने उसकी एक भी न सुनी.

etv bharat
पूंछ थाना क्षेत्र

झांसीः जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में रविवार को एक किसान ने पेड़ से फांसी लगाकर जान दी. मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट के अनुसार उसने अपनी मौत का कारण लेखपाल और कानूनगो को ठहराया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मृतक किसान का पुत्र

पूंछ थाना क्षेत्र के फतेहपुर स्टेट गांव में किसान रघुवीर पाल (70) परिवार के साथ रहता था. मृतक के बेटे जियालाल ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसके पिता रघुवीर कई सालों से राजस्व में हदबंदी का मुकदमा लड़ रहे थे. जिसमें उनके पिता के हक में फैसला हुआ. आरोप है कि इसके बाद भी राजस्व निरीक्षक और लेखपाल उसके पिता को परेशान कर रहे थे. इसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की. लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला.

बीते दिन उसके पिता दोबारा मोंठ तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने शिकायत की. इस दौरान उनसे राजस्व निरीक्षक ने 8,000 रुपये और लेखपाल ने 10 हजार रुपयों की मांग की. उसके पिता ने रकम देने में असमर्थता जताई तो धमकी दी गई. जहां शिकायत करनी है कर सकता है, उसका कुछ नहीं होगा.

पढ़ेंः पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पिता ने कहा-नौकरी न मिलने से था परेशान

मौके पर उप जिलाधिकारी मोंठ राजकुमार, सीओ स्नेहा तिवारी, थाना अध्यक्ष पूंछ सुरेन्द्र पाल सिंह ने पहुंचकर मृतक के परिजनों से बात की. वहीं, मृतक के द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट के आधार पर राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को निलंबित करने का आश्वासन दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.