ETV Bharat / state

झांसी में जल्द बनेगा मेजर ध्यानचन्द संग्रहालय, जानिए क्या होगी खासियत

author img

By

Published : May 11, 2022, 10:25 PM IST

मेजर ध्यानचन्द संग्रहालय.
मेजर ध्यानचन्द संग्रहालय.

यूपी के झांसी में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर संग्रहालय जल्द बनकर तैयार होगा. इस संग्रहालय में ध्यानचंद के जीवन से जुड़ी स्मृतियों का संकलन होगा.

झांसी: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द के जीवन और उपलब्धियों को विस्तार पूर्वक से लोगों तक पहुंचाने के लिए नई पहल की गई है. मेजर ध्यानचन्द के गौरव को अवगत कराने और विश्व के किसी भी कोने से इनके बारे में जानकारी की उत्सुकता रखने वालों के लिए ध्यानचंद संग्रहालय बनेगा. मण्डलायुक्त डॉ. अजय शंकर पाण्डेय ने झांसी स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत मेजर ध्यानचन्द के संग्रहालय की योजना को अन्तिम रूप दिया है. इस संग्रहालय में कुल 26 जोन बनाये गये हैं. लक्ष्मीबाई पार्क में बनने वाले ध्यानचंद संग्राहलय के निर्माण में लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस संग्राहलय को नवंबर 2022 तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है.

ध्यानचंद संग्राहलय का प्रारूप.
ध्यानचंद संग्राहलय का प्रारूप.

मण्डलायुक्त डॉ. अजय शंकर पाण्डेय ने पीएमसी, स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मेजर ध्यानचन्द संग्रहालय के क्रियान्वयन के समय, प्रोजेक्ट के निर्माण के समय उनके बेटे ओलम्पियन अशोक ध्यानचन्द की सलाह अवश्य ली जाए. इसके साथ ही उन्हें पूरे प्रोजेक्ट में एक विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया जाए. साथ ही इस संग्रहालय के प्रबन्धन के लिए जो भी व्यवस्था बने, उसमें भी उनको स्थान दिया जाए.

ध्यानचंद संग्राहलय का प्रारूप.
ध्यानचंद संग्राहलय का प्रारूप.

इसे भी पढ़ें-झांसी: सीएम योगी ने 'अमृत पेयजल योजना' का किया निरीक्षण, बोले- 2 लाख घरों में नलों से पहुंचेगा पानी

मण्डलायुक्त ने बताया कि मेजर ध्यानचन्द के इस संग्रहालय में एक-एक पहलू का प्रदर्शन डिजिटल माध्यम से होगा. इसके अन्तर्गत कुल 26 जोन बनाये गये हैं. यह संग्राहलय रानी लक्ष्मीबाई पार्क में बनेगा, जिसकी कुल लागत 19,69,80,295 है. यह कार्य माह नबम्बर 2022 तक पूर्ण हो जाएगा.

ध्यानचंद संग्राहलय का प्रारूप.
ध्यानचंद संग्राहलय का प्रारूप.

मेजर ध्यानचन्द संग्रहालय के जोन

  • जोन 1: थीम्स स्कल्पचर
  • जोन 2ः जन्म और परिवार के बारे में.
  • जोन 3ः बचपन और शिक्षा.
  • जोन 4ः सेना में शामिल हुए.
  • जोन 5: ऐतिहासिक हॉकी मैच.
  • जोन 6ः ओलंपिक मैच.
  • जोन 7ः भारतीय खेलों में योगदान.
  • जोन 8ः कोच के रूप में मेजर ध्यानचंद.
    ध्यानचंद संग्राहलय का प्रारूप.
    ध्यानचंद संग्राहलय का प्रारूप.
  • जोन 9ः फेम की दीवार
  • जोन 10: फोटो गैलरी- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय नेताओं के साथ ध्यानचंद
  • जोन 11: ध्यानचंद के बारे में उनके समकालीनों द्वारा बोली जाने वाली संग्रहीत जानकारी / वीडियो
  • जोन 12: ध्यानचंद के अंतिम दिन
  • जोन 13: ध्यानचंद के कुछ बेहतरीन गोल आर्काइव्य विजुअल डिस्प्ले
  • जोन 14: आने वाली पीढ़ियों के लिए खेलों में करियर विकल्प
  • जोन 15: खेल प्रशिक्षण संस्थान
  • जोन 16: भारत में खेलों के लिए सरकारी सहायता और पहल
  • जोन 17: सम्मान और सम्मान
    ध्यानचंद संग्राहलय का प्रारूप.
    ध्यानचंद संग्राहलय का प्रारूप.
  • जोन 18: हॉकी स्टेडियम का टेबल टॉप स्केल मॉडल
  • जोन 19: श्रद्धाजलि और प्रशंसा
  • जोन 20: संग्रहीत समाचार पत्र और डाक टिकट प्रदर्शन
  • जान 21: बच्चों के लिए स्पोर्ट्स कॉर्नर
  • जोन 22: विवज कॉर्नर
  • जोन 23: फीडबैक
  • जोन 24: स्मारिका काउंटर
  • जोन 25: रिसेप्शन
  • जोन 26: कलाकृतियों का प्रदर्शन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.