ETV Bharat / state

CMS को जान से मारने की धमकी देने का ऑडियो आया सामने, क्लर्क के खिलाफ FIR

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 1:41 PM IST

झांसी जिला अस्पताल में सीएमएस को क्लर्क द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामले एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसकी डीवीआर सीएमएस ने पुलिस को सौंपी है.

crime news jhansi
crime news jhansi

झांसीः जिला अस्पताल के सीएमएस को गुरुवार को अस्पताल के ही क्लर्क द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था. अब इस मामले में का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें क्लर्क जिला अस्पताल के नोडल अधिकारी से फोन पर सीएमएस को अपशब्द और मारने की धमकी दे रहा है. वहीं, सीएमएस ने गुरुवार को इस मामले में पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद क्लर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ऑडियो वायरल होने के बाद से मामले की चर्चा तेज हो गई है.

दरअसल, सरकार की स्थानांतरण नीति के आधार पर सीएमएस डॉक्टर प्रदीप कुमार कटिहार ने अस्पताल में ही तैनात कनिष्ठ सहायक को 5 जुलाई को स्थानांतरण कर कार्यमुक्त कर दिया था. इस स्थानांतरण से बौखलाए क्लर्क दिनेश रायकवार ने सीएमएस के कक्ष में जाकर स्थानांतरण को रुकवाने का प्रार्थना पत्र देकर उसको आगे फॉरवर्ड करने के लिए कहा. इसके बाद सीएमएस ने मुख्यालय से मिले आदेश का हवाला दिया, जिसमें सीएमएस ने किसी का भी प्रत्यावेदन स्वीकार न करने के सरकारी निर्देश की बात कही और प्रत्यावेदन लेने से मना कर दिया.

सीएमएस के अनुसार, इसके जवाब में क्लर्क ने सीएमएस कक्ष में ही सभी लोगों के सामने गालियां देते हुए उन्हें देख लेने की बात कही थी. इसके बाद 8 जुलाई को दोपहर में क्लर्क दिनेश रायकवार ने चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डॉ. गोकुल प्रसाद को उनके फोन किया. इस दौरान उसने अपशब्द कहते हुए नोडल अधिकारी से उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

गौरतलब है कि शुक्रवार को क्लर्क और नोडल अधिकारी के बीच का ऑडियो वायरल हो गया. जिला अस्पताल के सीएमएस ने धमकी की कॉल रिकॉर्डिंग की डीवीआर पुलिस को भी सौंपी है. वायरल ऑडियो में क्लर्क अस्पताल के नोडल अधिकारी से कह रहा है कि 'तुम सीएमएस के ज्यादा खास हो इसलिए उसको बता देना कि वह भी मुझे जानता नहीं है. बिना डीएम की जानकारी के मुझे जिले के बाहर कैसे भेज दिया. तुम सीएमएस को बता देना कि वह एक भी दिन झांसी जिले से बाहर जाकर दिखा दे. उसके हार्ट में डले सारे स्टेन निकाल कर बाहर फेंक दूंगा. वह मुझे जानता नहीं है. वो कानपुर का रहने वाला है तो मैं भी देखूं कानपुर में कितना बड़ा गुंडा है. मेरा बहनोई कानपुर का सबसे बड़ा गुंडा है.'

वायरल ऑडियो में क्लर्क किसी विधायक के नाम की हुड़की दे रहा है. क्लर्क कह रहा है कि 'मैं इस मामले को लेकर विधायक के साथ उच्चाधिकारियों से मिलने जा रहा हूं. इसके बाद सीएमएस को मालूम चल जाएगा कि मैं कौन हूं.' फिलहाल यह मामला में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस जांच मे जुटी हुई है.

नोटः ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ेंः झांसी जिला अस्पताल के CMS को क्लर्क ने दी कुत्ता बनाकर जान से मारने की धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.