ETV Bharat / state

झांसी: बुन्देलखण्ड की हस्तियों पर केंद्रित खास कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 10:36 PM IST

bundelkhand development board vice chairman raja bundela
बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला.

बुन्देलखण्ड की हस्तियों पर केंद्रित सिनेमा, साहित्य और खेल के खास कार्यक्रमों को आयोजित करने की तैयारी की जा रही है. ईटीवी भारत से बातचीत में बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने बताया कि उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी को कार्यक्रमों का प्रस्ताव दिया है, जिस पर उनकी भी सहमति बन गई है.

झांसी: जनपद में संस्कृति, सिनेमा, साहित्य और खेल जगत की बुन्देलखण्ड की हस्तियों के जीवन को केंद्र में रखते हुए विशेष कार्यक्रमों के आयोजन करने की योजना तैयार की जा रही है. अगले वर्ष जनवरी महीने में जनपद में इस तरह के कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित करने की तैयारी है. बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला के मुताबिक इस प्रस्ताव पर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने भी सहमति जताई है.

जानकारी देते बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष.

राजा बुंदेला ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी को छह कार्यक्रमों का प्रस्ताव दिया है. प्रस्ताव में यह क्षेत्र जिन बातों के लिए जाना जाता है, उसे केंद्र में रखा गया है. उन्होंने बताया कि गामा पहलवान के नाम पर 18 वर्ष से कम आयु वर्ग की तीन दिनों की कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित करने की मांग हमने अपर मुख्य सचिव से की है, जो ओलंपिक या एशियन गेम्स में खेली जाती है. साथ ही यह प्रस्ताव भी दिया है कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर अंडर-18 आयु वर्ग का एक चार से पांच दिन का हॉकी टूर्नामेंट रखा जाए.

ये भी पढ़ें: बुन्देलखण्ड में पलायन के चलते घट गईं दो विधानसभा सीटें

राजा बुंदेला ने कहा कि बुन्देलखण्ड के पहले फिल्ममेकर एनए अंसारी के नाम पर यहां के नौजवानों को इकट्ठा कर एक फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जाना चाहिए. साथ ही उनके नाम पर ट्रॉफी और प्रोत्साहन राशि दें, यह तय हो चुका है. वृंदावन लाल वर्मा और मैथिलीशरण गुप्त जैसे इस क्षेत्र के साहित्यकारों के नाम पर युवा साहित्य गोष्ठी का आयोजन करें. इसके साथ ही रंगमंच का भी हमने प्रस्ताव दिया है, जिस पर सहमति भी बन गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.