ETV Bharat / state

ननों से दुर्व्यवहार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 26, 2021, 5:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने ननों से दुर्व्यवहार पर तमाम सवाल उठाए. घटना में जीआरपी और आरपीएफ की भूमिका की भी जांच की मांग की गई.

झांसी
झांसी

झांसीः उत्कल एक्सप्रेस में दो ननों और दो प्रशिक्षु युवतियों के साथ धर्मांतरण के शक में हुए दुर्व्यवहार और उन्हें झांसी स्टेशन पर ट्रेन से उतारे जाने के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने झांसी रेलवे स्टेशन पर नारेबाजी की.

रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन

कार्रवाई की मांग
झांसी रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ननों के साथ ट्रेन में हुई दुर्व्यवहार की घटना पर नाराजगी जाहिर की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह पूरी घटना देश के साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश है. इसमें जीआरपी और आरपीएफ की भूमिका की भी जांच की मांग की गई है.

इसे भी पढ़ेंः धर्मांतरण के शक में ननों से पूछताछ, आरोप निकला झूठा

ये बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि ननों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, उससे लगता है कि भारतीय रेल में चढ़ने वाले हर अल्पसंख्यक को अपना प्रमाण पत्र देना होगा. जिन्हें ट्रेन से उतारा गया, वे फूट फूटकर रोने लगीं. उन्हें जलील किया गया. यह घटना पूरे देश में झांसी के नाम को धब्बा लगा रही है. आज देश में हर तरफ लोगों को बांटने और प्रताड़ित करने का माहौल है और इसमें पुलिस की भूमिका भी निष्पक्ष नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.