ETV Bharat / state

झांसी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का कमिश्नर ने लिया जायजा

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 5:33 AM IST

यूपी के झांसी में झांसी स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शर्मा ने प्रेम नारायण तिवारी पार्क में लगे ओपन जिम के विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण और प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने ध्यानचंद स्टेडियम में बैडमिंटन काेर्ट के कार्य का निरीक्षण पीएमसी टीम के साथ किया.

कमिश्नर ने लिया जायजा
कमिश्नर ने लिया जायजा

झांसी: मण्डलायुक्त और झांसी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शर्मा ने शुक्रवार को विभिन्न परियोजनाओं के साथ पंडित दीन दयाल उपाध्याय सभागार के सामने वाटर एटीएम का निरीक्षण किया. उन्होंने झांसी फोर्ट के पास ओल्ड सिटी गेट परियोजना और किले की दीवार का भी अवलाेकन किया. बता दें कि किले की दीवार के अंदरूनी हिस्से में बने सूखे तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य स्टूप कंसल्टेंट काे दिया गया है.

प्रेम नारायण तिवारी पार्क का निरीक्षण.
प्रेम नारायण तिवारी पार्क का निरीक्षण.
इस दौरान मंडलायुक्त ने प्रेम नारायण तिवारी पार्क में लगे ओपन जिम के विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण और प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने ध्यानचंद स्टेडियम में बैडमिंटन काेर्ट के कार्य का निरीक्षण पीएमसी टीम के साथ किया.साथ ही फॉल सीलिंग की ऊंचाई अन्तराष्ट्रीय मानक के अनुसार 12 मीटर पर सुनिश्चित करने का निर्देश पीएमसी काे दिया.
कमिश्नर ने लिया जायजा.
कमिश्नर ने लिया जायजा.
इस मौके पर पीएमसी के नोडल हेड के बी सिंह, टीम लीडर मनविंदर सिंह, सहायक कन्सट्रक्शन मैनेजर श्रीपद के इन्दापुरकर, अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर एक्सपर्ट बी सत्यवानी, सपोर्ट इंजिनियर शिवम सारस्वत, सपोर्ट इंजिनियर शशिकान्त कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.