ETV Bharat / state

महामारी का जमकर किया मुकाबला, पॉजिटिविटी रेट में आई गिरावट- सीएम योगी

author img

By

Published : May 23, 2021, 12:34 PM IST

Updated : May 23, 2021, 5:33 PM IST

cm yogi reached jhansi
झांसी पहुंचे सीएम योगी.

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड नियंत्रण को लेकर झांसी मण्डल के अफसरों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट में काफी गिरावट आई है.

झांसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को झांसी जनपद के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित कोविड नियंत्रण के लिए बनाए गए इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का मुआयना किया. यहां उन्होंने अफसरों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद वे महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो गए. वहीं पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है.

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में मुख्यमंत्री जन प्रतिनिधियों और अफसरों व डॉक्टरों के साथ बैठक की. इस बैठक में जालौन और ललितपुर जनपद के अफसर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.

झांसी पहुंचे सीएम.

इसे भी पढ़ें: आज झांसी और बांदा का दौरा करेंगे सीएम योगी, कोविड कंट्रोल पर अफसरों संग करेंगे चर्चा

सीएम को ज्ञापन देने जा रहे रेजीडेंट डॉक्टरों को पुलिस ने हिरासत में लिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने पहुंचे मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हरदीप सहित कई जूनियर डॉक्टरों को पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया. मेडिकल कॉलेज सभागार में मुख्यमंत्री की बैठक के दौरान जूनियर डॉक्टर कुछ समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आये थे.

दरअसल, रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारी कई समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के बैठक स्थल के बाहर ज्ञापन लेकर पहुंचे थे. यहां सुरक्षा कारणों से चार रेजिडेंट डॉक्टरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए डॉक्टरों में दो पुरुष और महिला रेजिडेंट डॉक्टर शामिल हैं.

संबोधित करते सीएम.

'पुलिस ने की बदसलूकी'

रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ हरदीप ने आरोप लगाया कि वे अपनी समस्याओं से जुड़ी शिकायत लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आये थे, लेकिन पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की और मिलने नहीं दिया. वहीं पुलिस अफसरों का कहना है कि सुरक्षा कारणों से रेजिडेंट डॉक्टरों को मौके से हटा दिया गया.

सेकेंड वेव में भी समस्याग्रस्त प्रदेश नहीं रहा यूपी- सीएम

मुख्यमंत्री योगी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है उत्तर प्रदेश. इसके बारे में कहा जा रहा था कि सेकंड वेव में यह सबसे अधिक समस्याग्रस्त प्रदेश बनेगा. प्रतिदिन एक लाख से अधिक केस आने की संभावना जताई गई थी. लेकिन यूपी ने इसका सामना किया और ऐसी स्थिति नहीं आने दी.

सीएम योगी

'93 प्रतिशत से अधिक है रिकवरी रेट'

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 22 दिनों में 226000 से अधिक एक्टिव केस रिकवर होकर घर भेजे गए हैं. प्रदेश की रिकवरी रेट 93 प्रतिशत से अधिक है. पॉजिटिविटी रेट दो प्रतिशत के लगभग है. फर्स्ट वेव और सेकंड वेव में कुछ अंतर रहा है. सेकंड वेव में संक्रमण के साथ ऑक्सीजन आपूर्ति की मांग भी बढ़ी. सीएम ने कहा कि झांसी कमिश्नरी में पंद्रह नए ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं. इनमें से 6 झांसी में लग रहे हैं. बुन्देलखण्ड में झांसी कमिश्नरी में आज समीक्षा बैठक की गई. यहां पॉजिटिविटी रेट में काफी गिरावट आई है. रिकवरी रेट यहां काफी ज्यादा है. निगरानी समितियों ने बेहतर काम किया है.

'यूपी ने टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई'

सीएम योगी ने कहा कि यूपी ने टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई है. आज तीन लाख सत्रह हज़ार टेस्ट हुए हैं. कोविड के बेड बढ़ाये जा रहे हैं. हर व्यक्ति का जीवन अमूल्य है. हर व्यक्ति की जीविका को भी बचाना है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत हर गरीब परिवार को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में अभी तक एक करोड़ 62 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. एक जून से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में टीकाकरण की शुरुआत करेंगे.

सीएम ने गढ़मऊ गांव में निगरानी समिति के काम का लिया जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को झांसी में अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद गढ़मऊ ग्राम पंचायत का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने गांधी नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में निगरानी समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर गांव में चल रहे कामों की जानकारी ली. सीएम ने ग्राम प्रधान और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से गांव में चल रहे जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी ली और तारीफ भी की.

सीएम योगी ने निगरानी समिति के साथ की बैठक

सीएम को निगरानी समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व में यहां कोविड के दो केस आये थे, लेकिन वर्तमान में यहां कोविड का एक भी केस नहीं है. इस पर सीएम ने तारीफ करते हुए कहा कि गांव के बाहर कोरोना मुक्त गांव का बोर्ड लगाना चाहिए, जिससे अन्य गांव को भी प्रेरणा मिले और एक प्रतिस्पर्धा विकसित हो. निगरानी समिति के साथ बैठक करने के बाद सीएम गढ़मऊ स्थित प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, और यहां की व्यवस्थाओं के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली. मुख्यमंत्री के गांव में भ्रमण के दौरान स्थानीय सांसद अनुराग शर्मा, झांसी मण्डल के कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा व अन्य प्रशासनिक और पुलिस अफसर मौजूद रहे.

Last Updated :May 23, 2021, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.