ETV Bharat / state

अब आधी आबादी को नहीं सताएगा सुरक्षा का डर, विशेष दल का गठन : बेबी रानी मौर्य

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 11:49 AM IST

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य
कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर झांसी पहुंचीं. उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा दल का गठन किया गया है.

झांसी: कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में मंडल में चल रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके अलावा 100 दिन की कार्ययोजना को शत-प्रतिशत अमल में लाए जाने के लिए कहा.

दो दिन के प्रवास पर आईं कैबिनेट मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा दल का गठन किया गया है. यह दल लड़कियों के स्कूलों के आसपास और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात रहेंगे, ताकि यदि किसी महिला या बालिका के साथ कोई घटना होती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जा सके. उन्होंने दावा किया कि पूरे उत्तर प्रदेश में महिलाओं से संबंधित अपराधों में कमी आई है.

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य

गौशालाओं के संबंध में भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. बैठक में विधायकों ने सुझाव दिया कि दो महीने के लिए खेत इस समय खाली पड़े हैं, इसलिए गौशालाओं में बंद पशुओं को खुले में छोड़ दिया जाना चाहिए, ताकि वह खुली हवा में सांस ले सकें. 15 जुलाई के बाद फिर से उनको गौशाला में रखा जाए. इस संबंध में अधिकारियों को कार्य योजना बनाए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं. गुरसराय में गौशाला में हुए अग्निकांड के बारे में उन्होंने अनभिज्ञता जताई.

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कल से वसूला जाएगा टोल टैक्स, जानें कितनी ढीली होगी जेब

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा दलितों को सम्मान न मिलने के बयान पर कहा कि उनका बयान गलत है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने दलित समाज को सबसे ज्यादा सम्मान देने का काम किया है. शनिवार को मंत्री बेबी रानी मौर्य चौपाल के माध्यम से जनता से रूबरू होंगी. साथ ही उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निराकरण करेंगी. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा सदर विधायक रवि शर्मा और मऊरानीपुर विधायक डॉ. रश्मि आर्या भी मौजूद रहीं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.