ETV Bharat / state

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की शोधपीठ ने किया वर्कशॉप का आयोजन

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 7:15 AM IST

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में शोध क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत रविवार को वर्कशॉप आयोजित किया गया. कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति डॉ. अंशुमाली शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य ही समाज के साथ जुड़ कर आपसी सौहार्द्र एवं भाईचारे को बढ़ावा देना है.

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में वर्कशॉप का आयोजन
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में वर्कशॉप का आयोजन

झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शोध क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत रविवार वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अथिति डॉक्टर अंशुमाली शर्मा ने कहा कि शोध समाज की समस्या को समझने और उन्हें हल करने का सही राह दिखाता है.

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में वेबिनार का आयोजन
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में वेबिनार का आयोजन
कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति डॉ. अंशुमाली शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य ही समाज के साथ जुड़ कर आपसी सौहार्द्र एवं भाईचारे को बढ़ावा देना है. इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से व्यक्तियों में ज्ञान, समय एवं उनकी ऊर्जा को एक सकारात्मक नजरिया प्राप्त होता हैं. जब कोरोना की वजह से लोग अपने घरों में बैठ कर समय का सकारात्मक उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, वहां ऐसे कार्यक्रमों की भूमिका बहुत अहम हो जाती है.

इसे भी पढ़ें : राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानें क्या कहती है आपकी राशि


कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग के प्रोफेसर निमित चौधरी ने प्रतिभागियों को शोध विषय चयन करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि शोध का विषय चयन करने से पहले हमें उस क्षेत्र के बारे में अध्ययन करना जरुरी है, जिससे शोध अंतराल को समझा जा सके.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. मुन्ना तिवारी ने कहा कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपयाध्य शोधपीठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह कार्यक्रम शोध कर रहे विद्यार्थियों और शोध में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए अत्यंत उपयोगी है. कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में जब शिक्षण कार्य बाधित है, तब ऐसे कार्यक्रमों की उपयोगिता महत्वपूर्ण हो जाती हैं. कार्यक्रम का संचालन शोध प्राविधि फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम डॉक्टर उमेश कुमार ने व आभार डॉक्टर श्वेता पाण्डेय ने व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें : फिलहाल टला योगी मंत्रिमंडल विस्तार, उचित समय पर भरे जाएंगे खाली पद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.