ETV Bharat / state

बुंदेलखंड अलग राज्य की फिर उठी मांग, बुंदेलखंड क्रांति दल ने दिया धरना

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 8:28 PM IST

बुंदेलखंड क्रांति दल (Bundelkhand Kranti Dal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने राज्य बनाने की मांग करते हुए गांधी पार्क मैदान में धरना दिया. उन्होंने कहा कि यहां के युवा हिंदुस्तान की फैक्ट्रियों में जाकर नौकरी करने के लिए मजबूर हैं.

बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह
बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह

बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा.

झांसीः बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में बुधवार को क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड राज्य आंदलोन की मांग की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने झांसी के गांधी पार्क मैदान में धरना दिया.

सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड की जनता ने जिन लोगों को विधायक और सांसद बनाया है. उन सभी का दायित्व है कि वे विधान सभा सदन के भीतर पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को पूरी ताकत से उठायें. सरकार ने सुनियोजित तरीके से एक व्यवस्था की है कि यहां के युवा पढ़ न पाएं. जब यहां के युवा पढ़ेंगें नहीं तो निश्चित रूप से मजदूरी करेंगे. यहां के बच्चे पूरे हिंदुस्तान की फैक्ट्रियों में जाकर 10 से 12 हजार रुपये की नौकरी करने के लिए मजबूर हैं. इसका आंकड़ा देश की सरकार ही बताती है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश का पलायन रेट 11 परसेंट है. वहीं, बुंदेलखंड का पलायन रेट 39 परसेंट है. आखिर क्यों यहां के युवा इतना पलायन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं के पलायन करने का मुख्य कारण रोजगार न होना है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बुंदेलखंड की जनता जाग रही है. उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं और जनता से बुंदेलखंड राज्य निर्माण में आंदोलन के लिए सहयोग की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई का अपमान करने वाले जीआईसी झांसी के प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह को शीघ्र ही बर्खास्त किया जाये. उन्होंने कहा कि ऐसे देशद्रोही प्रधानाचार्य को झांसी से जब तक हटाया नहीं जायेगा. तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा. इसके साथ ही पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए भी संघर्ष जारी रहेगा. इस दौरान कार्यकताओं ने बुंदेलखंड राज्य का नारा लगाते हुए नृत्य के साथ गांधी पार्क मैदान में धरना स्थल पहुंचे. जहां सभा के उपरांत कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को एक ज्ञापन दिया.

यह भी पढ़ें- CM Yogi Adityanath के नाम हुआ लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का कीर्तिमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.