ETV Bharat / state

हाथों में मेहंदी सजाए दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, परिजनों संग दूल्हा फरार

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 2:24 PM IST

झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र में शादी की रात दूल्हे के परिवार वालों ने अचानक 5 लाख रुपये की डिमांड कर दी गई. जब लड़की पक्ष ने असमर्थता जताई तो लड़के वालों ने फोन बंद कर लिया. घबराए लड़की वाले जब दूल्हे के घर पहुंचे तो घर पर ताला पड़ा मिला और परिवार के सभी लोग नदारद मिले. जानिए पूरा मामला...

हाथों में मेहंदी लगाए बैठी दुल्हन.
हाथों में मेहंदी लगाए बैठी दुल्हन.

झांसी: शहर कोतवाली क्षेत्र के डडियापुरा मोहल्ले में एक दुल्हन हाथों में मेहंदी सजाए दूल्हे और बारात का इंतजार करती रही, लेकिन न दूल्हा आया न बाराती. जश्न और दावत के माहौल के बीच गुरुवार (17 दिसंबर) रात तक जब दुल्हन के परिवार की ओर से दूल्हे के परिवार को फोन लगाया गया, तो अचानक 5 लाख रुपये की डिमांड कर दी गई. जब लड़की पक्ष ने असमर्थता जताई तो लड़के वालों ने फोन बंद कर लिया. घबराए लड़की वाले जब दूल्हे के घर पहुंचे तो घर पर ताला पड़ा मिला और परिवार के सभी लोग नदारद मिले. जब यह बात दुल्हन और घर के लोगों को पता चली तो घर में मातम सा माहौल हो गया. मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस दूल्हे की तलाश और मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी देते एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी.

अचानक कर दी रुपये की डिमांड

पीड़िता के मुताबिक झांसी के ताज कंपाउंड मोहल्ले के रहने वाले राजा उर्फ आमिर से उसकी शादी तय हुई थी. शादी में लेनदेन की कोई बात तय नहीं हुई थी. दहेज में किसी भी तरह की कोई डिमांड नहीं हुई थी. लगन के दिन 1 लाख 11 हजार रुपये दिए थे. बारात के दिन कहने लगे कि 5 लाख रुपये दो तो शादी होगी. इसके बाद फोन बंद कर लिया. जब भाई उनके घर गए तो वहां कोई नहीं मिला. दोपहर 2 बजे से ही खाने की शुरुआत हो गई थी. परिवार में बहुत सारे रिश्तेदार आये हुए थे. भाइयों ने कर्ज लेकर शादी की व्यवस्था की थी. अब परिवार में मातम छा गया है.

शहर कोतवाली में एक शिकायत मिली है कि निकाह होना था, लेकिन लड़का और उसका परिवार घर छोड़ कर भाग निकले और बारात लेकर नहीं पहुंचे. तहरीर पर जांच कर आवश्यकतानुसार अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी. पहले तो प्रयास होगा कि दोनों पक्षों में समझौता होकर निकाह हो जाये. समझौता नहीं होता है तो जो पक्ष दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
-विवेक त्रिपाठी, एसपी सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.