ETV Bharat / state

झांसी: बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग को लुभाने के लिए शुरू किए कार्यक्रम

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 11:20 AM IST

यूपी विधानसभा 2022 के चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अभी से सियासी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. इसी क्रम में बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग के वोटरों को साधने के लिए कार्यक्रमों की शुरुआत की है. झांसी के दीनदयाल सभागार में बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें पार्टी के प्रतापगढ़ के सांसद और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता मौजूद रहे.

बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता.
बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता.

झांसी: उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी जहां ब्राह्मणों को लुभाने के लिए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों का आयोजन कर रही है तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ा वर्ग के वोटरों को साधने के लिए कार्यक्रमों की शुरुआत की है. इसी कड़ी में शनिवार को झांसी के दीनदयाल सभागार में भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ा वर्ग प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें पार्टी के प्रतापगढ़ के सांसद और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता मौजूद रहे और पिछड़ा वर्ग के लिए मोदी सरकार के किये गए कामों का बखान किया.

पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पिछड़ा और दलित वर्ग के नव निर्वाचित पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा से जुड़े पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्रिमंडल में पिछड़ा वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व देने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया गया. चुनावों में जीत हासिल करने वाले पिछड़ा वर्ग के जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया और साथ ही मेडिकल प्रवेश परीक्षा में ओबीसी आरक्षण के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया गया.

जानकारी देते बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता.



भाजपा सांसद और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में ओबीसी समाज को सम्मान देने का काम किया है. कांग्रेस ने 70 सालों में कभी भी ओबीसी समाज को सम्मान नहीं दिया. पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में 27 मंत्री ओबीसी समाज से बनाये हैं. मेडिकल प्रवेश में उन्होंने 27 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्देश दिया है जबकि दस प्रतिशत आरक्षण आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दिया गया है.

इसे भी पढे़ं- समुदाय विशेष के लोगों को वोट नहीं देने की अपील, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.