ETV Bharat / state

झांसी: एडीजी और एसएसपी का अलग अंदाज, गाना सुनाकर लोगों को किया आनंदित

author img

By

Published : Aug 24, 2019, 11:30 AM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे एडीजी और एसएसपी अलग ही अंदाज में नजर आये. कार्यक्रम के दौरान दोनों ने हाथों में माइक थामकर लोगों को गाना सुनाकर खुब आनंदित किया.

जन्माष्टमी के मौके पर एडीजी और एसएसपी ने गाया गाना.

झांसी: पुलिस लाइन में जन्माष्टमी के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें भाग लेने एडीजी प्रेम प्रकाश और एसएसपी डॉ ओ. पी. सिंह पहुंचे. जहां उन्होंने हाथों में माइक थामकर गाना गया. इस दौरान लोग झूमते और ताली बजाते आनंदित होते नजर आए.

जन्माष्टमी के मौके पर एडीजी और एसएसपी ने गाया गाना.

अलग ही रंग में नजर आये अधिकारी-

  • जन्माष्टमी कार्यक्रम में ADG प्रेम प्रकाश और SSP डॉ ओ. पी. सिंह अलग रंग में दिखाई दिए.
  • कार्यक्रम के दौरान हाथों में माइक थामकर दोनों ने लोगों को गाना सुनाया.
  • इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोग झूमते और ताली बजाते नजर आए.
  • पुलिस के जवान भी अफसरों के इस अंदाज से काफी उत्साहित दिखे.

यह भी पढ़े: झांसी : पूर्व कैबिनेट मंत्री का बयान बुन्देलखण्ड को यूपी और एमपी में बांटा गया है

Intro:झांसी. पुलिस लाइन में शुक्रवार रात आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुँचे कानपुर जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश अलग रंग में दिखाई दिए। उन्होंने पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हाथों में माइक थामा और संदेशे आते हैं, गाना कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सुनाया। उनके साथ मंच पर झांसी के एसएसपी डॉ ओ पी सिंह भी खड़े रहे।


Body:पुलिस लाइन में जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के अफसरों, कर्मचारियों के साथ उनके परिवार के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। एडीजी प्रेम प्रकाश का गाना सुनकर वहां मौजूद लोग झूमते और ताली बजाते नजर आए। एडीजी के गाने के बाद एसएसपी ने भी माइक संभाला और जन्माष्टमी पर कृष्ण लीला के गीत गाये।Conclusion:
इस दौरान काफी देर तक चले कार्यक्रम का लोगों ने खूब आनन्द लिया। एडीजी के गाने के बाद एसएसपी की मंच पर मौजूदगी लोगों के बीच कौतूहल का विषय बनी रही। पुलिस के जवान अफसरों को इस अंदाज में अपने बीच देखकर काफी उत्साहित दिखे। पुलिस लाइन के साथ ही जिले के थानों में भी जन्माष्टमी कार्यक्रम मनाया गया।

लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.