ETV Bharat / state

झांसी: दुष्कर्म के प्रयास का नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, SSP कार्यालय जा पहुंची पीड़िता

author img

By

Published : Dec 2, 2019, 11:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित बबीना थाना क्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि स्थानीय बबीना थाने को सूचना देने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया, जिसके बाद पीड़िता शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गई.

etv bharat
दुष्कर्म की कोशिश का दर्ज नहीं हुआ मुकदमा.

झांसी: जिले के बबीना थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि घटना के बाद स्थानीय थाने को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. घटना में कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंची थी.

दुष्कर्म की कोशिश का दर्ज नहीं हुआ मुकदमा.

पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि
पीड़िता ने लिखित शिकायती पत्र में कहा है कि 24 नवंबर को उसके पति एक शादी समारोह में गए हुए थे. उसी समय मध्य प्रदेश के दतिया जिले का रहने वाला आरोपी घर आया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. उसने शोर मचाया तो बच्चे जग गए, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला.

इसे भी पढ़ें- झांसी: ओवरटेक की कोशिश में डिवाइडर से टकराई बस, 7 घायल

एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता
पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि स्थानीय थाने को सूचना देने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया. जिसके बाद मैं शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पर आई हूं .

आवेदिका का प्रार्थना पत्र मिला है. बबीना थाने को कानूनी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है, जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
-श्री प्रकाश द्विवेदी, एसपी सिटी, झांसी

Intro:झाँसी। बबीना थानाक्षेत्र के ग्राम रसीना में महिला के साथ बलात्कार की कोशिश का मामला सामने आया है। सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि घटना के बाद स्थानीय थाने को सूचना दी गई लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंची।

Body:पीड़िता ने लिखित शिकायती पत्र में कहा है कि 24 नवंबर को उसके पति एक शादी समारोह में गए हुए थे। उसी समय मध्य प्रदेश के दतिया जिले का रहने वाला आरोपी घर आया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। उसने शोर मचाया तो बच्चे जाग गए, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला। पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि स्थानीय बबीना थाने को सूचना देने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया।

Conclusion:पीड़िता शिकायत लेकर सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और कार्रवाई की मांग की। एसपी सिटी श्री प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि आवेदिका का प्रार्थना पत्र मिला है। बबीना थाने को कानूनी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

बाइट - श्री प्रकाश द्विवेदी - एसपी सिटी

लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.