ETV Bharat / state

Watch: ट्रक में घुसा 14 फीट का अजगर, रेस्क्यू करने में छूटे पसीने, वन रक्षक को काटा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 5:27 PM IST

झांसी में अचानक एक ट्रक में अजगर (python entered truck) घुस गया. ड्राइवर और क्लीनर ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. रेस्क्यू के दौरान अजगर ने वन रक्षक (Python bites forest guard ) को काट लिया.

Etv Bharat
ट्रक में 14 फीट का अजगर

ट्रक में घुसा 14 फीट का अजगर, रेस्क्यू के समय वन रक्षक को डसा

झांसी: जिले में एक ट्रक के अंदर अचानक 14 फीट का अजगर घुस गया. जैसे ही, अजगर पर ड्राइवर और क्लीनर की नजर पड़ी तो दोनों के हाथ पांव फूल गए. दोनों ही शोर मचाते हुए ट्रक छोड़कर भागे. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया. इस दौरान अजगर ने वन विभाग के कर्मचारी को काट (Python bites forest guard) लिया. कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रक के निचले हिस्से में घुसा था अजगरः रविवार की शाम शिवपुरी की ओर से एक ट्रक रक्सा के एक पेट्रोल पंप पर आकर रुका. जैसे ही क्लीनर ने ट्रक के पहियों की हवा चेक करने के लिए ट्रक के नीचे देखा, तभी उसे ट्रक के नीचे बड़ा अजगर नजर आया. 14 फीट और 22 किलो के अजगर को देखकर ड्राइवर और क्लीनर की सांसे फूल गई, और वह ट्रक छोड़कर भाग खड़े हुए. हल्ला मचाने पर वहां भीड़ भी इकट्ठा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. झांसी से पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया.

इसे भी पढ़े-Watch Video: देखते ही देखते जिंदा नीलगाय को निगल गया अजगर, ग्रामीणों में दहशत

वन रक्षक की अंगुली को काटा: जिला वन अधिकारी एमपी गौतम ने बताया कि पुलिस द्वारा रक्सा के पास ट्रक में विशाल अजगर के घुसने की सूचना प्राप्त होने पर रेस्क्यू के लिए टीम की भेजा गया था. जैसे ही वनरक्षक ज्ञान सिंह ने ट्रक के नीचे घुसकर अजगर को पकड़ने की कोशिश की तभी, अजगर ने वनकर्मियों पर हमला बोल दिया. अजगर ने वन रक्षक ज्ञान सिंह की हथेली और अंगुली में डस लिया. जब अजगर ने वन रक्षक को डसा तो लोग घबरा गए. अजगर के डसने के बावजूद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू जारी रखा.

3 घंटे बाद किया गया रेस्क्यूः करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को ट्रक से बाहर निकाला जा सका. इसके बाद वन विभाग की टीम अजगर को लेकर भगवंतपुरा के जंगल में पहुंची. वहां अजगर को छोड़ दिया गया. इधर अजगर के डसने के बाद वन रक्षक ज्ञान सिंह को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. अभी उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. एमपी गौतम ने बताया की अजगर लगभग 14 फीट का है, और उसका वजन 22 किलो के आसपास है.

यह भी पढ़े-आगरा में विशालकाय अजगर ने बकरी को निगला

Last Updated :Oct 16, 2023, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.